14 प्रत्याशियों ने 20 नामांकन दाखिल किए, चतुर्थ कोणीय संघर्ष में फंसे भाजपा कांग्रेस के उम्मीदवार ; उम्मीदवारों ने दिखाया अपना दमखम, सड़कों पर समर्थकों का जनसैलाब
नमस्कार नेशन/सिवाना
विधानसभा से चुनाव में भाजपा से हमीर सिंह भायल, कांग्रेस से मानवेंद्रसिंह जसोल, रालोपा से महेंद्र टाइगर, बसपा से दीपाराम उर्फ दीपक बरवड़ को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया। भाजपा, कांग्रेस, रालोपा, बसपा सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने सोमवार को जनसैलाब के साथ रैली के रूप में उपखण्ड कार्यलय पहुँचकर रिटर्निंग अधिकारी दिनेश विश्नोई के समक्ष नामांकन पेश किया। भाजपा के हमीर सिंह भायल ने सिवाना स्थित मिठोडा की वास महेंद्र छाजेड़ की गली में विशाल जनसभा को संबोधित किया। वही कांग्रेस के मानवेंद्रसिंह जसोल ने पादरू की वास गांधी चौक पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। दूसरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस से बागी सुनील परिहार ने चंपावाड़ी के पास विशाल जनसभा में भीड़ जुटाकर अपना दमखम दिखाया। जनसभा के बाद कांग्रेस, भाजपा व बागी सुनील परिहार ने विशाल रैली के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए उपखण्ड कार्यलय पहुँचकर अपना नामांकन दाखिल किया। और चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शपथ ली। वही सभी प्रत्याशीयों का रास्ते में जगह-जगह माल्यार्पण करके स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी गई। कांग्रेस, भाजपा, रालोपा सहित निर्दलीय प्रत्याशीयों ने मीडिया से रूबरू होते हुए विकास के मुद्दों पर बात की वही उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहेगी और प्रत्येक व्यक्ति के कार्यों को सजकता से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। कांग्रेस, भाजपा, रालोपा व निर्दलीय प्रत्याशीयों के नामांकन दाखिल के वक्त रैली में सम्मिलित होने के लिए हर कोई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उत्सुक नजर आए।
इन्होंने भरे निर्दलीय आवेदन
जेठाराम पुत्र लच्छाराम चौधरी निवासी गोलिया चौधरियान निर्दलीय, पोपटलाल पुत्र लुम्बाराम सरगरा निवासी मायलावास, हंजारीमल पुत्र शंकरसिंह राजपुरोहित अर्थण्डी निर्दलीय, जोधाराम पुत्र देवाराम चौधरी भलरो का वाडा निर्दलीय,खेतसिंह पुत्र लालसिह राजपुरोहित अर्जियांना, शैतानसिंह पुत्र अग्रसिह राजपुरोहित निवासी मूठली ग्रीन पीपुल्स पार्टी, जसवंतसिंह पुत्र अन्न सिंह राजपूत मोकलसर निर्दलीय, सुजाराम पुत्र मिसराराम मेघवाल छियाली बीएसपी मांगूसिंह पुत्र विजयसिंह राजपूत काठाड़ी निर्दलीय, दीपाराम पुत्र मालाराम मेघवाल निवासी वरिया तगजी बीएसपी ने आवेदन पत्र प्रस्तुत किये।
पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताकर लगातार तीसरी बार प्रत्याशी बनाया हैं। मैं जनता की सेवा के लिए सदैव तैयार रहूंगा – हमीरसिंह भायल भाजपा प्रत्याशी
मैंने हमेशा से ही जनता की सेवा की हैं। और जनता ने आशीर्वाद देकर मुझे निर्दलीय प्रत्याशी बनाया हैं। मैं जनभावनाओं की हमेशा कद्र करते हुए क्षेत्र में चंहुमुखी विकास करवाने का भरसक प्रयास करूंगा। – सुनील परिहार, निर्दलीय प्रत्याशी
सिवाना की जनता से मेरा सदैव गहरा नाता रहा हैं। क्षेत्र में पानी शिक्षा, सड़क, चिकित्सा इत्यादि मुद्दों पर ठोस कदम उठाए जाएँगे। ताकि क्षेत्र का सर्वागीण विकास हो सकें। – मानवेंद्र सिंह जसोल, कांग्रेस प्रत्याशी
क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या पानी की समस्या हैं। जिसके लिए पिछले लंबे समय से धरना भी चल रहा हैं। मैं पानी का संरक्षण कैसे हो, जिससे कि किसानों को अच्छी फसल मिल सकें। पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताकर उम्मीदवार बनाया हैं। जनता के सहयोग से जीत रालोपा की ही होगी। – महेंद्र कुमार जैन टाइगर, रालोपा प्रत्याशी