वायरल गर्ल : बकरियां चराने वाली 14 साल की मेहर सूर्य कुमार की स्टाइल में गेंदबाजों के छुड़ा रही छक्के

वायरल गर्ल : बकरियां चराने वाली 14 साल की मेहर सूर्य कुमार की स्टाइल में गेंदबाजों के छुड़ा रही छक्के
Spread the love

भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मूमल तक पंहुचाया क्रिकेट किट, दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

नमस्कार नेशन/बाड़मेर

राजस्थान के बाड़मेर के शेरपुरा गांव की 14 साल की बच्ची मूमल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मूमल नाम की बच्ची रेतीली पिच पर जमकर चौके छक्कों की बारिश करती नजर आ रही है। मूमल का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीट और इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल किया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद क्रिकेट फैंस ने वीडियो शेयर करते हुए बीसीसीआई और भारत सरकार से इस युवा होनहार खिलाड़ी को आगे बढ़ाने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में नजर आ रही लड़की बाड़मेर जिले के शिव शेरपुरा कानासर गांव की रहने वाली है। उसकी पहचान मूमल मेहर नाम से हुई है। मेहर आठवीं कक्षा की छात्रा है। उसके पिता मठार खान एक किसान हैं। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है बच्ची के पास खेलने के लिए जूते तक नहीं है। पिता की आमदनी इतनी नहीं है कि बेटी को अच्छी ट्रेनिंग दिला सकें। बमुश्किल परिवार का खर्च चलता है। स्कूल टीचर रोशन खान मूमल के कोच हैं, जो उन्हें क्रिकेट की बारीकियों को सिखाते हैं। मूमल प्रतिदिन 3-4 घंटे प्रैक्टिस करती है। उन्हें घर के कामों में भी मां का हाथ बंटाना पड़ता है। वह बकरियां भी चराती हैं। जानकारी के मुताबिक मूमल ने चचेरी बहन अनीसा से प्रभावित होकर क्रिकेट खेलना शुरू किया, जो स्टेट लेवल की खिलाड़ी हैं। वो मूमल को क्रिकेट के टिप्स भी देती हैं। मूमल हाल ही में अनीसा के साथ ग्रामीण ओलंपिक में ग्राम पंचायत से जिला स्तर तक खेली थी। मूमल मेहर अक्सर लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती हैं, और उनकी गेंदबाजी पर जमकर प्रहार करती हैं। अनीसा का अंडर-19 राजस्थान टीम में चयन हो चुका है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद हर मूमल की सराहना कर रहा है। पूरे देश में उसकी चर्चा है, जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने मूमल के लिए क्रिकेट किट भेजवाई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मूमल के कोच ने उम्मीद जताई है कि अगर ऐसी ही मदद मिली तो मूमल एक दिन देश का नाम रोशन करेंगी। मूमल घर से तीन किलोमीटर दूर पैदल स्कूल जाती हैं। क्रिकेट प्रैक्टिस करती है। फिर घर आती है।

फैंस कर रहे सूर्या कुमार से तुलना

बता दें कि मूमल बाड़मेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानासर में क्लास आठवी में पढ़ती है। मूमल मेहर आक्रामक बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी करती है। मूमल के भाई अब्दुल रजाक ने मीडिया से बताया कि मूमल सात बहनों में से एक है और उसकी खेलने की क्षमता बड़े-बड़ो को आश्चर्यचकित कर देती है, यहीं नहीं वह जिला स्तर पर खेल चुकी हैं। हालांकि जिस तरह मूमल आक्रामक बल्लेबाजी कर रही है उनकी तुलना सूर्यकुमार यादव से फैंस तुलना कर रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने किट भेजकर दी शुभकामनाएं

वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने बाड़मेर जिले की बेटी मूमल को क्रिकेट किट पहुंचवाया है, जिससे मूमल का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने मूमल से फोन पर बात कर उसे शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि भविष्य में भी आपके हुनर को आगे बढ़ाने के लिये जो भी सम्भव होगा, हम मदद करते रहेंगे। मेरी ईश्वर से कामना है कि आप हमेशा आगे बढ़ती रहो और आप भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलो, ऐसी कामना करता हूं।

रोज 4 घंटे करती है क्रिकेट का प्रैक्टिस

मूमल सुबह 7 बजे से 9 बजे तक और शाम को 4 बजे से 6 बजे तक क्रिकेट की प्रैक्टिस करती है। राजस्थान के मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू किया गया ग्रामीण ओलंपिक में मूमल का अच्छा प्रदर्शन रहा था। सेमीफाइनल मैच में 25 रन बनाकर नाबाद रही थी। 4 मैच में 7 विकेट भी लिए थे। फील्डिंग से बहुत सारे रन भी बचाए, लेकिन फाइनल में हमारी टीम मैच बायतु से हार गई। मूमल मेहर की इच्छा टीम इंडिया में खेलने की हैं, क्योंकि मुमल मैहर की चचेरी बहन अनीशा का चैलेंजर क्रिकेट ट्रॉफी अंडर-19 मैच हुआ था।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!