एसपी से इंसाफ की गुहार… 16 वर्षीय बेटी बोली: मुझे पढ़ना हैं, पापा ने सगाई कर दी, अब सुसाइड करने की धमकी दे रहे
पाली
मैं जब 11-12 साल की थी तब सगाई कर दी, मुझे तो पता भी नहीं था। अभी 11वीं में पढ़ती हूं और आगे पढ़ना चाहती हूं लेकिन पापा हमें परेशान करते हैं। हमेशा सुसाइड करने की धमकी देते हैं। इससे परेशान होकर हम रानी थाने गए, लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हुई हैं। यह कहना है 16 साल की छात्रा रिंकू का। अपनी मां और बहन के साथ रिंकू उम्र 16 साल सोमवार को पाली जिला एसपी ऑफिस पहुंची थी। एएसपी को ज्ञापन देकर रिंकू ने कहा कि वह 11वीं क्लास की छात्रा है। पिता ने कम उम्र में ही पैसे लेकर सगाई कर दी थी। अब शादी करने का दबाव बना रहे हैं, जबकि वह पढ़ना चाहती है। रानी थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली छात्रा ने बताया कि एसपी ऑफिस आने से पहले वे नाडोल चौकी गए थे। लेकिन उन्हें वहां से भगा दिया गया। पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी।
मां बोली: मारपीट करता है पति
एएसपी को सौंपे ज्ञापन में छात्रा रिंकू की मां ने कहा की मेरे पति भगाराम ने मेरे सारे गहने बेच दिए हैं। बेटी जब 11-12 साल की थी तो 5 लाख रुपए लेकर उसकी सगाई कर दी। विरोध किया तो मारपीट की और सुसाइड कर फंसाने की धमकी दी। एक-दो बार सुसाइड का प्रयास भी किया। हम बहुत पेरशान हैं। मैं और दो बेटियां डरी-सहमी रहते हैं। पति को कई बार समझाया। वे समझने को राजी नहीं हैं। पति से हम तीनों को जान का खतरा है।
नाडोल चौकी से भगा दिया
छात्रा की मां ने कहा की पति की शिकायत लेकर दो बार नाडोल चौकी गई। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। वहां कार्यरत पुलिसकर्मियों ने उल्टा मुझे झूठा बताते हुए घर भेज दिया। परेशान होकर अब अपनी शिकायत पाली एसपी ऑफिस लेकर पहुंची हूं। छात्रा ने कहा कि जब मेरी सगाई हुई थी, तब सगाई का मतलब भी पता नहीं था। पापा मम्मी को भी परेशान करते हैं। जहर हर वक्त साथ रखते हैं और खाने की धमकी देते हैं। मामले में रानी थाने के एसएचओ भंवरलाल का कहना है कि महिला उनसे थाने आकर नहीं मिली। नाडोल चौकी में उसकी रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई क्यों नहीं की गई, इसकी जानकारी लेंगे।