विशाल रक्तदान शिविर में 1833 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण

विशाल रक्तदान शिविर में 1833 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण
Spread the love

सूरत

श्री श्याम मंदिर, सूरतधाम के सातवें पाटोत्सव के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम की श्रृंखला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन शुक्रवार, 26 जनवरी को मंदिर प्रांगण पर किया गया। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष रामप्रकाश रुंगटा एवं सचिव विनोद कानोडिया ने बताया कि ब्लड कैम्प की शुरुआत दीप प्रज्वलित करके की गई एवं ध्वजारोहण किया गया। कैम्प में सूरत के अलावा अहमदाबाद, बारडोली, व्यारा सहित कुल ग्यारह ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से कुल 1833 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया। शिविर में सभी रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की जाँच की जाएगी। ट्रस्ट द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। सभी रक्तदाताओं के लिए ट्रस्ट द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी।

शिविर के संयोजक शिवप्रसाद पोद्दार ने बताया कि रक्तदान शिविर में सूरत शहर की धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक प्रतिष्ठान, सोसायटी आदि सहित सौ से ज़्यादा संस्थाएँ सहयोगी बनी। शिविर के संयोजक सुनील गोयल (श्याम फैशन) एवं सुनील गोयल (कलकत्ता बाज़ार) ने बताया कि शिविर की सभी व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग कार्यकर्ताओं की समितियाँ बनाई गई एवं सभी व्यवस्थाओं का सफल संचालन किया गया। इस मौक़े पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष संतोष माखरिया, उपाध्यक्ष कैलाश हाकिम, संदीप बेरीवाला सहित अनेकों कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहें।

तिरंगा शृंगार – ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कपीश खाटुवाला ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौक़े पर श्याम मंदिर में बाबा श्याम का तिरंगा शृंगार किया गया। बाबा के शृंगार के दर्शन करने के लिए सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों की क़तारें लगी रही।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!