सात विधानसभाओं में 19 लाख 25 हजार 574 मतदाता करेंगे वोट
नमस्कार नेशन/बाड़मेर
बाड़मेर जिले में निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया है। बाड़मेर एवं बालोतरा जिले की सात विधानसभाओं में 6 नवंबर को जारी अंतिम सूची अनुसार 19 लाख 25 हजार 574 मतदाता वोट करेंगे। अंतिम प्रकाशन के बाद 25 दिनों में 10 हजार 99 नाम मतदाता सूची में जुड़े है।जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से जारी अंतिम सूची के अनुसार बाड़मेर एवं बालोतरा के सातों विधानसभा क्षेत्रों में 10 लाख 26 हजार 486 पुरूष मतदाता तथा 8 लाख 99 हजार 81 महिला मतदाताओं रजिस्टर्ड है। उन्होंने बताया कि 4 अक्टूबर को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद 27 अक्टूबर तक प्राप्त फॉर्म 6 एवं फॉर्म 8 के आवेदन पत्रों का निस्तारण करते हुए एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में सात विधानसभाओं में 10 हजार 99 नाम मतदाता सूची में जोड़े गए।
इस बार 11 घंटे लगातार मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक जिले में प्रति एक हजार पुरुष मतदाताओं पर 876 महिला मतदाता एकीकृत सूची में रजिस्टर्ड हैं। मतदान दिवस 25 नवंबर को प्रातः 7 से सांय 6 बजे तक मतदान किया जा सकेगा। इस बार मतदान की अवधि 11 घंटे रहेगी।
सर्वाधिक एवं न्यूनतम मतदाता
बाड़मेर एवं बालोतरा के सात विधानसभा क्षेत्रों में से चौहटन विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 3 लाख 9 हजार 542 मतदाता पंजीकृत है। वहीं सबसे कम मतदाता वाला विधानसभा क्षेत्र बायतु है, जहां 2 लाख 52 हजार 204 मतदाता है।
बाड़मेर एवं बालोतरा में 2229 मतदान केन्द्र
बाड़मेर एवं बालोतरा जिले में विधानसभा चुनाव के लिए 2229 मतदान केन्द्र एवं 4 सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी पुरोहित के मुताबिक शिव में 406, बाड़मेर में 308, बायतू में 329, पचपदरा में 293, सिवाना में 278, गुड़ामालानी में 232 एवं चौहटन में 339 मतदान केन्द्र बनाए गए है।
होम वोटिंग 15 से 19 नवंबर तक
विधानसभा चुनाव के दौरान होम वोटिंग के विकल्प का चयन करने वाले मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से 15 से 19 नवंबर तक मतदान कर सकेंगे। विशेष मतदान दल इस दौरान ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान कराएंगे। जो मतदाता होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान घर पर अनुपस्थित रहेंगे, उनके लिए 20 और 21 नवंबर को विशेष मतदान दल दूसरी बार विजिट करेंगे। अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीखें 19 से 21 नवंबर तक तय की गई हैं।