डम्पर और रोडवेज के बीच भिड़ंत, 3 यात्री चोटिल
नमस्कार नेशन/पाली
पाली-जोधपुर हाइवे पर सोमवार को एक रोडवेज बस आगे चल रहे डम्पर से टकरा गई। हादसे में बस में सवार तीन यात्री चोटिल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए रोहट हॉस्पिटल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।रोहट पुलिस के अनुसार हादसा सोमवार को हाइवे पर मुकुनपुरा के पास हुआ। रोडवेज बस सवारियों को लेकर अहमदाबाद जा रही थी। इस दौरान रोहट थाना क्षेत्र के मुकुनपुरा के पास सड़क पर चढ़ रहे डम्पर के पीछे रोडवेज टकरा गई। हादसे में बस में सवार तीन यात्री चोटिल लो गए। हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। एक्सीडेंट के बाद वहां जाम लग गया। मौके पर पहुंचे रोहट पुलिसकर्मियों ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवा 20 मिनट में ही यातायात दुरुस्त किया।