खेत से 330 अवैध अफीम के पौधे जब्त, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को देख उखाड़ कर फसल में छुपाए, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
बाड़मेर
बालोतरा जिले की डीएसटी और जसोल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। खेत से अवैध अफीम के 330 पौधे जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से अफीम के पौधों को लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी खेत में अन्य दूसरी फसलों के साथ में कुछ जगह पर अफीम के पौधे लगा रखे थे। पुलिस के आने की भनक लगने पर उगाए पौधों को उखाड़ कर इकट्टे कर अन्य फसलों में छुपा दिए। बालोतरा पुलिस को मुखबिर से मंगलवार को सूचना मिली थी कि किटनोद गांव में अवैध अफीम की खेती हो रही है। इस पर जसोल थानाधिकारी चंद्रसिंह के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी। किटनोद गांव में गुमानसिह पुत्र प्रेमसिंह ने अवैध अफीम के 330 पौधे बोए हुए थे। इस पर पुलिस ने गुमानसिंह को दस्तयाब किया। वहीं अफीम के 330 पौधों को जब्त किया। वहीं आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया। एसपी कुंदन कंवरिया के मुताबिक आरोपी गुमानसिंह पुत्र प्रेमसिंह निवासी बेरा बागरा किटनोद जसोल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। अवैध अफीम के पौधों को जब्त किया गया। वहीं आरोपी से अवैध अफीम के पौधे कहां से लेकर आया। इसको लेकर पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल नींबसिंह, कॉन्स्टेबल चंद्रपालसिंह, ठाकरसिंह, बालोतरा थाने के हेड कॉन्स्टेबल गीगाराम, कॉन्स्टेबल अशोक कुमार, होमगार्ड भरत सोलंकी, नाराणाराम और डीएसटी कॉन्स्टेबल उदयसिंह, धन्नाराम, नारायणराम, धर्मेद्र और मुकेश शामिल रहे। गौरतलब है कि लोकसभा को चुनाव को मद्देनजर बालोतरा पुलिस अलर्ट मोड पर है। जिले में मादक पदार्थ रोकथाम व धरपकड़ अभियान चला रही है। बालोतरा एएसपी धर्मेद्र यादव, बालोतरा डीएसपी मनीषा गुर्जर के सुपरविजन में यह अवैध अफीम के पौधों पर कार्रवाई की गई।