अधिवक्ता संघ चुनाव आज, 333 सदस्य करेंगे मतदान

अधिवक्ता संघ चुनाव आज, 333 सदस्य करेंगे मतदान
Spread the love

नमस्कार नेशन/बाड़मेर

बाड़मेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव कल शुक्रवार को होंगे। वहीं, उपाध्यक्ष और सचिव निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी और कोषाध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार मैदान में है। इसके लिए शुक्रवार को सुबह 9 बजे वोटिंग होगी। शाम 4 बजे तक वोटिंग चलेगी। कुछ देर बाद रिजल्ट की घोषणा होगी। बाड़मेर अधिवक्ता संघ के कुल 333 वोटर्स अपने मत का प्रयोग करेंगे। दरअसल, राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश में संपूर्ण राजस्थान में 8 दिसंबर को अधिवक्ता संघ के चुनाव हो रहे हैं। संघ के प्रवक्ता एडवोकेट गौरव खत्री के मुताबिक बाड़मेर अधिवक्ता संघ के चुनाव 8 दिसंबर शुक्रवार को पुस्तकालय भवन में सुबह 9 से 4 बजे तक होगे। अधिवक्ता निर्वाचन मंडल ने चुनाव को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है। निर्वाचन अधिकारी उगराराम सहारण के मुताबिक नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए हाकमसिंह भाटी, महेंद्र रामावत, जेठाराम सारण व कोषाध्यक्ष पद के लिए नाथूराम प्रजापत व हसन खान मैदान में है। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर प्रेमप्रकाश चौहान व सचिव पद पर मेघाराम को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया है।

 

333 वोटर्स करेंगे मतदान

बाड़मेर अधिवक्ता संघ के 333 सदस्य हैं। हर बार चार पदों के लिए वोटिंग होती है। लेकिन इस बार उपाध्यक्ष एवं सचिव निर्विरोध निर्वाचित होने की वजह से केवल अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए वोट करेंगे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!