4.23 क्विंटल डोडा पोस्त से भरी स्कार्पियो जब्त, फरार तस्कर की तलाश जारी
नमस्कार नेशन/बाड़मेर
पुलिस मुठभेड़ के बाद मंगलवार को गिरफ्तार किए गए तस्कर गोकलाराम पुत्र मेघाराम निवासी रावतसर बाड़मेर व दूसरे तस्कर को भगाने में मदद करने वाले केसराराम पुत्र किरताराम निवासी रावतसर को बुधवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मामले की जांच कल्याणपुर थानाधिकारी गीता कुमारी को दी गई है। पुलिस फरार तस्कर गोरधनराम पुत्र डूंगराराम निवासी मातासर भूरटिया, नागाणा की तलाश कर रही है।
चितौड़गढ़ से भरकर लाए थे डोडा-पोस्त
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि तस्कर 4.23 क्विंटल डोडा-पोस्त चितौड़गढ़ से भरकर लेकर पहुंचे थे। ऐसा बताया जा रहा है कि डोडा-पोस्त की सप्लाई बायतु में होनी थी। चितौड़गढ़ में माल लेने के बाद तस्कर सायला-जालोर होते हुए दूदवा चौकी तक पहुंचे, लेकिन यहां पर पहले से खड़ी पुलिस ने माल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह था मामला
डीएसपी भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि पचपदरा पुलिस ने मंगलवार को दूदवा चौकी के आगे नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान बागुंडी की तरफ से आ रहे तस्करों ने फायरिंग करते हुए नाकाबंदी तोड़ने का प्रयास किया। इसके बाद गाड़ी मोड़कर वापस भागने लगे। इस पर पुलिस टीम ने जवाब फायरिंग करते हुए स्कार्पियो के टायर ब्रस्ट करने के बाद गूंगड़ी गांव में आरोपी गोकलाराम को मय पिस्टल व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर स्कार्पियो से 4 क्विंटल 23 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद किए थे। वहीं धोरों में भागे दूसरे तस्कर गोरधनराम की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान उसे भगाने में सहयोग करने वाले केसराराम को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।