सम्मान समारोह में प्रजापति समाज के 400 प्रतिभाओं को किया सम्मानित

सम्मान समारोह में प्रजापति समाज के 400 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
Spread the love

नमस्कार नेशन/बालोतरा

निकटवर्ती असाडा रोड पर स्थित मारू प्रजापति छात्रावास के पास प्रजापति जागृति संस्थान के तत्वावधान में रविवार को प्रजापति समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें अतिथियों ने छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न क्षेत्रों की समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनका हौंसला आफजाई किया। साथ ही नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिए लोगों ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी व पचपदरा विधायक मदन प्रजापत रहे। वहीं बालोतरा प्रधान भगतसिंह, जोगेंद्र प्रजापत, जसोल तहसीलदार कालुराम कुम्हार, कल्याणपुर तहसीलदार ओम अमृत प्रजापत, मण्डापुरा सरपंच डालाराम प्रजापत, पूर्व सरपंच वगताराम प्रजापत, जसोल सरपंच ईशवर सिह सहित संस्थान अध्यक्ष चम्पालाल गोयल प्रजापति ने श्रीयादे मां के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। जिसमें शिक्षा, रोजगार व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संतो के सानिध्य में आयोजित हुए इस समारोह में मौजूद संतो ने लोगों को नशा मुक्त रहने का संकल्प दिलाया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने शिक्षा से समाजोत्थान की बात कही। विधायक ने कहा कि सम्मान से प्रतिभाओं को आगे बढऩे का प्रोत्साहन मिलता है। कार्यक्रम का मंच संचालन विशनाराम प्रजापत ने किया।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!