विद्यालय विदाई समारोह में परिडें लगाओ अभियान के तहत बांटे 51 परिंडे

विद्यालय विदाई समारोह में परिडें लगाओ अभियान के तहत बांटे 51 परिंडे
Spread the love

परिंडे लगाकर की शुरुआत, पर्यावरण बचाने का किया आह्वान

नमस्कार नेशन/बालोतरा

निकटवर्ती गांव उमरलाई में गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विदाई समारोह में विदाई लेने वाले विद्यार्थियों को परिंडे लगाओ अभियान के तहत नियमित पानी डालने की जिम्मेदारी के साथ 51 परिंडे देकर बेजुबान पक्षियों को बचाने का संकल्प दिलाया। इस पर विद्यालय सहायक थानाराम प्रजापत ने बताया कि उमरलाई में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विदाई समारोह में विदाई लेने वाले विद्यार्थियों को वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति व रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के बैनर तले भामाशाहों के सहयोग से परिंडे लगाओ अभियान के तहत पर्यावरण प्रेमी नरपतसिंह उमरलाई ने नियमित पानी डालने की जिम्मेदारी के साथ 51 परिंडे देकर पर्यावरण व बेजुबान पक्षी बचाने का संदेश दिया, साथ ही 1100 परिंडे लगाने का संकल्प लिया। पर्यावरण प्रेमी नरपतसिंह उमरलाई ने विद्यालय से विदाई ले रहे विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आगे आप जिस स्कूल में जा रहे है वहा अच्छा पढ़ लिख कर व अनुशासन में रहकर स्कूल व गांव का नाम रोशन करे।विद्यालय प्रधानाचार्य सूजाराम चौधरी ने 12 वी के विद्यार्थियों को विदाई देते हुए कहा कि आगे जाकर अच्छी पढ़ाई करके गांव व विद्यालय का नाम रोशन करे। साथ ही पर्यावरण प्रेमी रक्तवीर नरपतसिंह उमरलाई की ओर से मुक पक्षियों के लिए परिंडे लगाओ अभियान के तहत चलाई जा रही मुहिम की प्रंशसा की व धन्यवाद ज्ञापित किया।
वरिष्ठ अध्यापक गोपाराम पालीवाल, अध्यापक मांगीलाल सुथार ने भी विचार व्यक्त किए।
विद्यालय सहायक चंदनसिंह राजपुरोहित ने मंच संचालन किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन कमेटी के उपाध्यक्ष अमरसिंह सोलंकी, भामाशाह छोटूसिंह करमसोत, चंपालाल सुथार, धनदास संत, मानसिंह सिसोदिया, भामाशाह अखाराम मेघवाल, सेवानिर्वत शिक्षक भियाराम चौधरी नेनाराम सुथार जलमसिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे।

परिंडे लगाकर की शुरुआत, पर्यावरण बचाने का किया आह्वान

बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाओ अभियान की मुहिम भामाशाहों के सहयोग से शुरू की है, जिसमें वीर दुर्गादास राठौड़ सेवा समिति व रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान के बैनर तले भामाशाओ के सहयोग से 1100 से ज्यादा परिंडे लगाकर पर्यावरण का संदेश देंगे। मुहिम की शुरुवात उमरलाई महंत रामानंद जी महाराज व भाजपा नेता प्रवीणसिंह करमसोत के द्वारा अखाड़ा में परिंडे लगाकर शुरुवात की हैं। वहीं हर युवा को इसके लिए आगे आने और भीषण गर्मी में बे जुबान पक्षियों की जान बचाकर पर्यावरण बचाने में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की गई।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!