घर के बाहर बने टांके में गिरने से 6 साल के मासूम की मौत
नमस्कार नेशन/बाड़मेर
एक 6 साल का मासूम घर के बाहर खेलते-खेलते टांके पर पहुंच गया, जहां पैर फिसला और टांके में गिर गया। परिवार व आसपास के लोग उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बाड़मेर जिले के बायतु हरूपानियों की ढाणी भीमड़ा की है। जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार भीमड़ा हरूपानियों की ढाणी निवासी पवन उम्र 6 वर्ष पुत्र घेवरचंद घर के बाहर की तरफ खेल रहा था। इस दौरान खेलते-खेलते टांके पर पहुंच गया। टांके का ढक्कन खुला होने और पैर फिसलने से अंदर गिर गया। परिवार के लोगों के चिल्लाने पर परिजन व आसपास के लोग पहुंचे और आनन-फानन में मासूम को टांके से बाहर निकाला गया। निजी गाड़ी से जिला अस्पताल लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया हैं। पुलिस के अनुसार पपुराम पुत्र गुलबाराम मेघवाल निवासी हरूपानियों की ढाणी ने रिपोर्ट दी हैं, जिसमें बताया कि उसका भतीज पवन पुत्र घेवरचंद खेलते समय टांके में गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल जांच की जा रही है।