रक्तदान शिविर में 64 यूनिट रक्त हुआ संग्रहित
नमस्कार नेशन/सूरत आईमाता रोड स्थित रघुवीर बिजनेस अंपायर में मेगा बल्ड डोनेट कैंप का आयोजन दिनांक 7.102023 शनिवार को किया गया। जिसमे मार्केट के व्यापारियों, कर्मचारियों और श्रमिको ने रक्तदान किया। इस पर सूरत मंडप क्लॉथ एसोसिएशन के प्रमुख देव संचेती ने बताया के सम्मीमेर हॉस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 64 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।व्यापारी विनय शुक्ला ने बताया कि शहर के हॉस्पिटलों में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान महादान के अंतर्गत रघुवीर बिजनेस अंपायर में तीसरा रक्तदान शिविर रखा गया।शिविर में रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और उपहार प्रदान किए गए। करंज विधायक प्रवीण घोघारी ने शिविर में उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। आयोजन में देव संचेती, विनय शुक्ला, राकेश लुंकड़, मनोज लोहिया, अंकुर काबरिया सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।