हर्षोल्लास के साथ मनाया 75वां गणतंत्र दिवस
समदड़ी
75 वे गणतंत्रता दिवस के पर निकटवर्ती गांव राखी के ग्राम पंचायत व सभी राजकीय भवनों, प्रतिष्ठानों तथा घरों पर शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राखी में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भंवरसिंह राव के नेतृत्व में 75 वां गणतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह मूलसिंह राठौड़ रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राखी सरपंच जगाराम मेघवाल ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सेवानिवृत पुलिस अधिकारी गणपतसिंह चौहान, समाजसेवी मानसिंह चौहान, पंचायत समिति सदस्य टीकमचंद सोनी, भामाशाह हड़़मानाराम सोलंकी, शिक्षाविद् पन्नेसिंह शेखावत, भामाशाह जबरसिंह परिहार, शायरखान तथा बालिका प्रधानाचार्य भंवरसिंह भाटी रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों और भामाशाहो का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा राष्ट्रीय ध्वज व मार्च पास्ट को सलामी दी। शारीरिक शिक्षक भगवतसिंह चौहान के नेतृत्व में विद्यालयी छात्र -छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट व व्यायाम प्रदर्शन किया गया। सभी राजकीय और निजी विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति व राजस्थानी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में साक्षरता प्रभारी पंचायत शिक्षक भेराराम प्रजापत के नेतृत्व में विद्यालयी छात्राओं के द्वारा एक नाट्य -कार्यक्रम के माध्यम से सबको पढ़ने व पढ़ाने के उद्देश्य से साक्षरता-कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंच संचालन वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र बामणिया ने किया। मिष्ठान की व्यवस्था भामाशाह मूलसिंह पुत्र सुल्तानसिंह राठौड़ ने की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को भामाशाह जय किशन सेन व राकेश बिश्नोई द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य भंवरसिंह राव ने सभी का आभार व्यक्त किया।