पशुपालकों के 8 मवेशी पिकअप में ले गए, 1 माह बाद भी पुलिस पता नहीं लगा पाई
नमस्कार नेशन/पाली
जिले में इन दिनों पशु चोरी करने वाली गैंग सक्रिय है। ताजा मामला पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र का है। करीब एक माह पहले 3 पशुपालकों के 8 मवेशी चोर चुराकर ले गए। पीड़ित पशुपालक ने नामजन रिपोर्ट थाने में दी लेकिन एक माह बाद भी रानी थाना पुलिस के हाथ खाली है। ऐसे में पशुपालक परेशान हैं। जीवंद कला निवासी पशुपालक रताराम पुत्र खीमाराम चौधरी ने 4 अक्टूबर को रानी थाने में रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि गुड़ा रूप सिंह के निकट सुनील वैष्णव के खेत में उनके पशु और पूनाराम और गणाराम के 5 भैंसे और तीन बछड़े खेत में चर रहे थे। शाम तक घर नहीं लौटे। खेत में जाकर देखा तो वहां से पशु नदारद थे। रिपोर्ट में बताया कि देवली पाबूजी निवासी विक्रम सिंह ने बताया कि उनके मवेशियों को पिकअप में भरकर मुकेश नाम का युवक ले गया। उसके साथ दो महिलाएं व अन्य युवक भी थे। इस पर उन्होंने आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट रानी थाने में दी। एक महीने से ज्यादा समय गुजर जाने के बाद भी रानी थाना पुलिस अभी तक पशुओं के चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे पशु बरामद नहीं कर सकी है। ऐसे में पशुपालक परेशा है और थाने के चक्कर काट परेशान हो रहे है।