चाइनीज मांझे के 80 रोल जब्त, इस्तेमाल नही करने की हिदायत दी
जालोर
जालोर नगर परिषद ने शनिवार को चाइनीज़ मांझे की रोकथाम के लिए कार्यवाही करते हुए पंतगों व मांझे की दुकानों पर बिक रहे चाइनीज़ मांझे की 80 रोल जब्त किये हैं। साथ नगर परिषद आयुक्त व सभापति ने चाइनीज़ मांझे का उपयोग नही करने की हिदायत दी है। दुकानों पर चाइनीज़ मांझा की ब्रिकी करते हुए पाये जाने पर कार्यवाही के निर्देश दिये गए। नगर परिषद आयुक्त अशेाक कुमार शर्मा ने बताया कि पंतगबाजी के लिए धातुओं से निर्मित धातु निर्मित मांझा के उपयोग पर राज्य सरकार ने बैन लगाया है। चाइनीज़ मांझे की थोक और खुदरा बीक्री या इसके उपयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध होने के बाद भी बाजार में पंतगों व मांझे की दुकानों पर ब्रिकी की जा रही है। जिसको लेकर जिला प्रशासन के निर्देश से नगर परिषद क्षेत्र में हो रही ब्रिकी पर रोकथाम के लिए सफाई निरीक्षक सुनील तेजी के सुपरविजन में सफाई कर्मिक के सहयोग से जालोर के मुख्य बाजारों में स्थित दुकानों से 80 चाइनीज़ मांझे के रोल जब्त किये। नगर परिषद सभापति गोविन्द टांक आमजन को चाइनीज़ मांझे की ब्रिकी व उपयोग नहीं करने की हिदायत दी। बताया कि यह मांझा पर्यावरण के साथ साथ जानवरों पक्षियों और मनुष्यों के लिए बेहद हानिकारक व जानलेवा हैं। आमजन से सुबह 6 से 8 बजे और शाम 5 बजे बाद पतंगबाजी न करने की अपील की है।