ड्यूटी कर रहे जवान ने खुद की राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या
नमस्कार नेशन/बाड़मेर
इंडो-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान बीएसएफ जवान ने खुद की राइफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। लहूलुहान हालात में देख अन्य जवानों ने बीएसएफ के अधिकारियों को सूचना दी। जानकारी पुलिस ने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना बाड़मेर जिले के बाखासर जाटों का बेरा पोस्ट के पास की है। पुलिस ने मौके कार्रवाई कर जवान के शव को बाड़मेर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। बीएसएफ के अधिकारियों की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई कर शव अधिकारियों को सुपुर्द किया है। सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार त्रिपुरा निवासी मनोज कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र करण जोहर बाड़मेर जिले में तैनात 83 बटालियन में कांस्टेबल पद कार्यरत था। बुधवार रात को इंडो-पाक इंटरनेशनल की बॉर्डर की तारबंदी के पास ड्यूटी कर रहा था। सुबह करीब 4 बजे इंटरनेशनल बॉर्डर की तारबंदी के पास अपनी राइफल से गर्दन से ऊपर हिचकी पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया। वहीं पर जवान का सिर फट गया। लहूलुहान हालात में वहीं पर मौत हो गई। ड्यूटी पर तैनात अन्य जवानों ने अपने बीएसएफ के उच्चाधिकारियों को सूचना दी। बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंची। जानकारी मिलने पर बाखासर थानाधिकारी सूरजभानसिंह मय पुलिस जाब्ता मौके पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर मौके की कार्रवाई की गई। शव को बाड़मेर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। बाखासर थानाधिकारी सूरजभानसिंह के मुताबिक 83 बटालियन के जवान ने खुद की राइफल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। जवान के शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव बीएसएफ के अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं लग पाया है। जांच शुरू कर दी है।