शहीद प्रेमसिंह की स्मृति में खेलकूद प्रतियोगिता आज से शुरू प्रतियोगिता में बाड़मेर जिले की कुल 26 टीमें लेगी हिस्सा

शहीद प्रेमसिंह की स्मृति में खेलकूद प्रतियोगिता आज से शुरू प्रतियोगिता में बाड़मेर जिले की कुल 26 टीमें लेगी हिस्सा
Spread the love

नमस्कार नेशन/गिड़ा

गिडा क्षेत्र के शहीद प्रेमसिंह की छठी पुण्यतिथि पर आयोजित कबड्डी खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन आज शुरू होगा। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता को लेकर भाजपा नेता तिलोकचंद सारण ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमे खेल मैदान में बैरिकेट, टेंट व बिजली पानी सहित तमाम व्यवस्था को जांचा। वहीं शुक्रवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शहीद प्रेमसिंह के कार्यक्रम को लेकर आओ मिलकर नमन करे माँ भारती के दीवानों को नामक पोस्टर का विमोचन किया गया। इस पर पीराराम सारण ने बताया कि शहीद प्रेमसिंह की पुण्यतिथि पर हर वर्ष होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता में शाम छह बजे तक कुल 26 टीमो ने अपना नामांकन करवा दिया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्थान प्राप्त करने वाली टीम को इक्यावन हजार, द्वितीय को इकतीस व तृतीय को इक्कीस हजार की नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।गोरधनराम आर्मी ने बताया कि एक शाम शहीद के नाम सात नवम्बर के शाम को भजन संध्या का आयोजन भी किया जायेगा। प्रतियोगिता का समापन आठ नवंबर को शहीद प्रेमसिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। वही शहीद परिवारों का सम्मान किया जाएगा वही अंतिम दिन मैराथन दौड़ व बुजुर्गों के लिए कुर्सी दौड़ का आयोजन शहीद प्रेमसिंह खेल मैदान में होगा। शहीद की पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जिला उपाध्यक्ष खंगारसिंह सोढा शिव के द्वारा किया जायेगा। इस दौरान भाजपा नेता तिलोकचंद सारण, भूराराम सुथार, पीराराम सारण, जोगेंद कुमार बैरड़, राजेन्द्र बैरड़,गोरधन राम आर्मी, खियाराम सारण, खंगाराराम सारण, रावतराम गोदारा, मुंनेश सारण, छात्र संघ उपाध्यक्ष श्रवण बेरड़ देवीलाल बैरड़, राजेन्द्र बैरड़ सहित कई लोग मौजूद रहे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!