दो दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ आयोजन।
बालोतरा:रा.उ.मा.वि में आसोतरा में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन CBD छगनलाल राठौड़ की अध्यक्षता में शुरू किया गया। इस दिवस एन एसएस स्वयंसेवकों ने विद्यालयप्राण के अन्दर व बाहर के सम्पूर्ण परिचर की व्यवस्थित ढंग से साफ सफाई की। उन्होने शाला के प्रागण में स्वच्छता व सिचाईकार्य तथा विविध प्रतियोगिता में मंगलाराम जोगसन व कार्यक्रम अधिकारी अंजली वैष्णव के निर्देश में भाग लिया। उन्होने उपरा निस्तायामार्य स्वस्था कार्य में उत्साहपूर्ण भाग लिया। सभी विद्यार्थी एनएसएस परिवेश मे साला सौन्दर्यकटन करते नजर आये। अन्त में संस्थाप्रधान विजय सिंह राजपुरोहित ने सम्पूर्ण स्वमसेवकों को एनएसएस शिविर की महता के बारे में विस्तार से जानकारी दी अन्त में अल्पाहार व जलपान करवाया गया इसके साथ ही शिविर का समापन किया गया।