ऋण राशि प्राप्त कर मुआवजा हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार
न्यायिक मजिस्ट्रेट सिवाना ने आरोपी को भेजा न्यायिक हिरासत मे
नमस्कार नेशन/समदड़ी
ग्राम सेवा सहकारी समिति समदड़ी से ऋण प्राप्त करने एवं मुआवजा राशि हडपने का मामला सामने आया हैं। जिसमें आरोपी को समदडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक मजिस्ट्रेट सिवाना गजेन्द्र कुमार द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं।
यह हैं मामला
परिवादी धनराज माली द्वारा न्यायालय के समक्ष रिपोर्ट पेश कर समदडी निवासी मदनलाल माली व ग्राम सेवा सहकारी समिति समदड़ी के तत्कालीन व्यवस्थापक एवं चन्द्रप्रकाश सोनी के विरूद्ध फौजदारी का मामला दर्ज करवाया गया था कि परिवादी की बामसीन की सरहद मे खातेदारी भुमि आई हुई है तथा परिवादी सरकारी सेवा मे कार्यरत होने से लम्बे समय से हाउसिंग बोर्ड बालोतरा में निवास कर रहा है तथा समय समय पर अपनी भूमि की देखरेख स्वयं करता है। सरकारी सेवा मे होने से परिवादी को कभी भी रूपयो की आवश्यकता नहीं हुई तथा उसके द्वारा स्वयं के आय से खेती की देखभाल की जाती रही जिससे उसे कभी ऋण की आवश्यकता नहीं हुई। मगर परिवादी की बिना इजाजत के परिवादी के भाई मीठालाल के पुत्र मदनलाल द्वारा एक फर्जी मुख्त्यारनामा 10 रूपये के स्टाम्प पर परिवादी के नाम से तैयार करवाया तथा उस पर परिवादी के फर्जी एवं जाली हस्ताक्षर करते हुए नोटेरी करवाकर परिवादी के नाम से उपरोक्त मुख्त्यारनामा के आधार पर ग्राम सेवा सहकारी समिति समदडी में सदस्यता प्राप्त की एवं सदस्यता के आधार पर फर्जी मुख्त्यारनामा के जरिये ऋण प्राप्त किया एवं मुआवजे की धनराशि आदि प्राप्त की, जिसकी जानकारी परिवादी को सूचना के अधिकार के तहत मुख्त्यारनामा की नकल प्राप्त होने पर हुई। जिस पर उपरोक्त मुख्त्यारनामा की एफएसएल जांच अधिकारी द्वारा करवायी जाने पर परिवादी के नाम से पेश मुख्त्यारनामा एफएसएल जांच में फर्जी पाये जाने पर उपरोक्त प्रकरण मे पुलिस थाना समदड़ी द्वारा आरोपी मदनलाल को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जिस पर न्यायालय के द्वारा आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का आदेश जारी किया गया। जिसके तहत आरोपी को न्यायिक हिरासत मे बालोतरा स्थित जेल में भेजा गया हैं।
इनका कहना
आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, तथा न्यायिक हिरासत में बालोतरा जेल भेजा गया।
–
सहीराम विश्नोई
थानाधिकारी, पुलिस थाना समदड़ी