लग्जरी कार में अवैध शराब की तस्करी, आरोपी गिरफ्तार : कार में मिले अलग-अलग ब्रांड के कार्टन, पुलिस जुटी जांच में
नमस्कार नेशन/बाड़मेर
बाड़मेर जिले की रीको पुलिस ने लग्जरी कार से अवैध शराब जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से अवैध शराब की खरीद-फ़रोख़्त को लेकर पूछताछ कर रही है।
यह पुलिस ने की कार्यवाही
रीको थानाधिकारी देवाराम ने बताया कि आरोपी ईशराराम पुत्र अर्जुनराम निवासी लीलसर नरसाली नाडी पुलिस थाना बायतु के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। कार व अवैध शराब को जब्त किया गया। पुलिस को नाकाबंदी के दौरान सूचना मिली थी कि उतरलाई रोड पर एक कार में अवैध शराब की सप्लाई की जा रही है। इस पर पुलिस ने कार को रुकवारकर ड्राइवर से पूछताछ की। ड्राइवर हड़बड़ा गया और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में 12 बोतल, 48 पव्वें अंग्रेजी शराब, 48 पव्वे देशी शराब व 24 बीयर मिली है।