वरिष्ठ अध्यापक भरती परीक्षा 2022 में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
हाल में आरोपी सिवाना तहसील के राउमावि भीमगोडा में था कार्यरत।
जोधपुर
एटीएस व एसओजी की टीम ने कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अध्यापक भरती परीक्षा 2022 में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। एटीएस व एसओजी पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग वरिष्ठ अध्यापक भरती 2022 में स्वयं के स्थान पर डमी अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठाकर परीक्षा में सफल होने के प्रकरण संख्या 29/2024 में दर्ज मामले में वांछित आरोपी अभिषेक पुत्र शिवप्रताप जाति विश्नोई उम्र 25 वर्ष निवासी खेतोलाई थाना लाठी जिला जैसलमेर हाल वरिष्ठ अध्यापक राउमावि भीमगोंडा तहसील सिवाना जिला बालोतरा को एसओजी यूनिट जोधपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरसिंह चौहान के निर्देशन में हेड कांस्टेबल आशादीप व कांस्टेबल धर्मेंद्र ने बुधवार को दस्तयाब कर अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चौहान ने बताया कि आरोपी से अब तक की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह परीक्षा की दोनों पारियों में अपने स्थान पर अलग अलग डमी अभ्यर्थियों से वरिष्ठ अध्यापक भरती परीक्षा 2022 में पेपर दिलवाया था। पुलिस आरोपी से ओर पूछताछ में लगी हुई है।