अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
रात्रि चौपाल कर सुनी आमजन की परिवेदनाएं
बालोतरा
अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी रविवार को कल्याणपुर दौरे पर रहे।इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने कल्याणपुर तहसील कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर बिजली, पानी और चिकित्सा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए निर्देश दिए कि हिट वेव के मद्देनजर सभी अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर सभी समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने अभाव ग्रस्त गांव और ढाणियों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही गौ शालाओं और पशु खेलियों में पर्याप्त पानी और चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भीषण गर्मी से आमजन को राहत पहुंचाने के लिए निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बार बार होने वाली विद्युत कटौती, झूलते तार, खंभों को बदलने के निर्देश के साथ कैंप आयोजित कर बिलों की बढ़ी हुई राशि का समायोजन करने एवं समय पर बिलों के वितरण व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीसीएमओ को हिट वेव को देखते हुए सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही सब सेंटर पर कार्यरत एएनएम को नियमित उपस्थिति देते हुए अपनी सेवाएं देने के निर्देश दिए। उन्होंने नियमित पानी की आपूर्ति के साथ सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर नियमित पोषाहार वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक पश्चात अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने जल जीवन मिशन के ऐसे ट्यूबवेल कनेक्शन का निरीक्षण किया जिनका डिमांड नोट जमा होने के बावजूद कनेक्शन जारी नहीं किया गया। उन्होंने निरीक्षण दौरान शीघ्र विद्युत कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए ताकि आमजन को पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने परियोजना से जुड़ने के बाद से जलापूर्ति नहीं हो पा रहे जल कनेक्शन पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग को कार्ययोजना बनाकर नियमित जलापूर्ति के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल का आयोजन कर सुनी आमजन की परिवेदनाएं
ग्राम पंचायत ढाणी सांखला में रात्रि चौपाल कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने लोगों से रूबरू होकर जन समस्याएं सुनी। इस दौरान बिजली, पानी, आम रास्ते के मुद्दे प्रमुख रूप से छाए रहे। रात्रि चौपाल में बिजली, पानी एवं राजस्व संबंधी समस्याओं का मौके पर ही अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों को समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र सौंप कर समस्या का निराकरण कराए जाने की मांग की। जिस पर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए।