भीषण गर्मी मे बेजुबान पशु पक्षियों को बचाने अभिभाषक संघ अध्यक्ष चंपावत आए आगे
स्वयं के ट्यूबवेल से भरे सूखे 15 नाड़ी तालाब होद
समदड़ी
गर्मी का तांडव दिनों दिन बढ़ता जा रहा है 50 डिग्री तापमान के तांडव से मनुष्य और पशु पक्षियों की हालत गंभीर इस भीषण गर्मी में विशेष ग्रामीणों इलाको मे सबसे बड़ी मुख्य समस्या पानी की किल्लत बनी हुई है जब मनुष्य को पानी नसीब नही तो बेजुबान पशु पक्षियों के हालात को लेकर बेहद गंभीर समस्या बनी हुई है। ऐसी विषम परिस्थितियों में बालोतरा जिले के समदड़ी क्षेत्र के जेठन्तरी गांव के किसान व समाज सेवी और अधिवक्ता एवं बालोतरा जिले के अभिभाषक संघ के अध्यक्ष उम्मेदसिंह चम्पावत ने आगे आते हुए प्राणी मात्र की सेवा की नई मिशाल पेश की है। बेजुबान पशु पक्षियों के लिए अपने निजी स्तर पर लालाना, जेठन्तरी, जेठन्तरी हाल्ट, खारवा तीन गांवो तक 10 किलोमीटर पाइप लाइन से 10 से 15 जगह बनी नाडी तालाबों में पानी का कनेक्शन कर नाडी तालाबों होद तक पानी की सप्लाई शुरू की है। जो इस भीषण गर्मी में बेजुबान पशु पक्षियों के लिए जीवनदान साबित होगा। वहीं पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमसिंह राजपुरोहित ने इस पुण्य के कार्य को लेकर कहा कि अधिवक्ता ने भीषण गर्मी में बेजुबान पशु पक्षियों के लिए सराहनीय कार्य किया है।आमजन को इस समय भीषण गर्मी में बेजुबान पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। जिससे पशु पक्षियों का पानी के कारण दम तोड़ रहे है उनकी मदद अवश्य करे। वही उम्मेदसिंह चम्पावत से मीडिया ने की बातचीत में कहा की भीषण गर्मी से पानी के बिना तालाब नाडिया सुख गई थी। पानी नहीं होने के कारण सेंकड़ों पशु पक्षियों ने पानी के बिना दम तोड रहे थे। तो उम्मेद सिंह चम्पावत ने खुद खेत से टीयुबबेल से खुद के पैसे से पाइप लाइन डालकर तालाबों और नाडिया तक पानी पहुंचाया। जिससे बेजुबान पशु पक्षियों को इस भीषण गर्मी में एक नया जीवन दान मिला। इस कार्य को लेकर गांव के लोगो ने पशु पालकों ने अधिवक्ता उम्मेदसिंह चम्पावत की सराहना की इस नेक और पुण्य के कार्य में सबसे बड़ा कार्य किया जो इस भीषण गर्मी पानी के हालत गंभीर हैं वहीं पशु पक्षियों के लिए सराहनीय कार्य किया जिसको लेकर पशुपालक दुआए दे रहे हैं।