आखिर चिकित्सा विभाग की खामोशी के चलते और कितनों की जाने लेंगे झोलाछाप
नमस्कार नेशन/जालोर
बागोड़ा के खोखा गांव में डॉक्टर द्वारा एक महिला को इंजेक्शन लगाने से महिला की तबीयत बिगड़ गई। जिसे देखकर डॉक्टर मौके से फरार हो गया। इसके बाद परिजन महिला को इलाज के लिए बागोड़ा अस्पताल लेकर जा रहे थे। लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।जानकारी के अनुसार खोखा गांव निवासी रोशन बानू उम्र 27 वर्ष पत्नी गुलाम खा को मंगलवार दोपहर हो सिरदर्द की शिकायत हुई। जिसके इलाज के लिए कोरी ध्वेचा निवासी, डॉक्टर देवेन्द्र कुमार पुत्र निम्बाराम ने रोशन बानू के घर जाकर जांच करने के बाद उसे इंजेक्शन लगाया। जिसके बाद रोशन बानू की तबीयत और बिगड़ गई। इस पर परिजन उसे बागोड़ा अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजन बागोड़ा में फर्जी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बागोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने आरोप लगाया की कोरी ध्वेचा में फर्जी डॉक्टर एक साल से अवैध मेडिकल स्टोर चला रहा है।
झोलाछाप हुआ मौके से फरार
पुलिस ने बताया कि महिला की तबीयत खराब होने पर फर्जी डॉक्टर बाइक और दवाईयों को थैला छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद मरीज ने बागोड़ा राजकीय अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामले की जांच की जा रही है।