भगत की कोठी-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेन का मोदरान व मोकलसर पर ठहराव नही होने से ग्रामीणों में रोष
नमस्कार नेशन/सिवाना
जोधपुर मंडल के समदडी भीलडी रेल मार्ग पर होकर
वाया समदड़ी, जालोर, भीलड़ी, पाटन, मेहसाना, अहमदाबाद, वसई रोड, कल्याण, पुणे, हुबली होकर संचालित होगी। जिसका बाडमेर जिले के मोकलसर माजीसा तीर्थ स्थल व जालोर जिले के मोदरान माताजी तीर्थ स्थल के रेलवे स्टेशन पर ठहराव नही देने से ग्रामीणों मे रेलवे व सरकार के प्रति भारी रोष व्याप्त हैं। गाडी संख्या 04813, भगत की कोठी (जोधपुर)- सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु स्पेशल रेलसेवा 11 नवम्बर से 04 दिसंबर तक (07 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार व शनिवार को भगत की कोठी से 05.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 23.30 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04814, सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू भगत की कोठी (जोधपुर) स्पेशल रेल सेवा दिनांक 13 नवम्बर से 06 दिसंबर तक (07 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार व सोमवार को सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरू से 16.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 12.40 बजे भगत की कोठी पहुचेगी। इस रेल सेवा मार्ग में लूनी, समदड़ी, जालौर, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलडी, पाटन, मेहसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, पुणे, सातारा, मिरज, घटप्रभा, बेलगावि, धरवाड़, हुबली, हावेरि, राणिबेन्नूर, दावणगेरे, बिरूर टिपटुर व तुमकुर रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
मांग नही मानने पर भाजपा को नही देंगे वोट
यह ट्रेन मोकलसर व मोदरान रेलवे स्टेशन पर ठहराव नही करेगी। जिसको लेकर ग्रामीणों व प्रवासी बंधुओ को इस चुनावी माहौल मे सरकार के प्रति भारी जन आक्रोश है। इस सम्बन्ध मे जालोर सांसद, बाडमेर सांसद को भी ठहराव नही होने का अवगत करवाया तो उन्होंने ने चुनाव के बाद ठहराव की बात कहने से ग्रामीण जनता मे आक्रोश है और ग्रामीणों ने बताया की चुनाव मे यदि यह ट्रेन इन दोनो स्टेशनों पर ठहराव नही दिया तो इस बार न भाजपा को न काग्रेस पार्टी को वोट देगे सीधा नोटा के निशान पर बटन दबाकर विरोध प्रकट किया। अन्यथा समय रहते ही इस जोधपुर बैग्लुर स्पेशल ट्रेन संख्या 04813/14, 14807/08 का मोकलसर व मोदरान रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जाए।
इनका कहना
जिस ट्रेन का ठहराव देना है वहा पर दिया जा रहा है लेकिन आपके मोकलसर व मोदरान क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों व जनता की मांग होगी तो ठहराव दे दिया जाएगा। अगर मांग नही होगी तो ठहराव नही होगा। वहा से मांग के लिए लेटर लिखा कर भेजे।
–पंकज कुमार सिंह
मंडल रेल प्रबंधक जोधपुर
इस ट्रेन के सम्बन्ध में मुझे कोई जानकारी नहीं है आप मुझे पुरी जानकारी मैसेज करावे ईस पर कार्यवाही कि जाएगी।
–महा प्रबंधक
उत्तर पश्चिमी रेलवे,जयपुर