मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव आयोजित
नमस्कार नेशन/बालोतरा
बालोतरा शहर के नया चोंच मंदिर में शनिवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ। दौलत आर प्रजापत ने बताया की मंदिर पुजारी गजेंद्र दवे ने आरती की। 12 बजे लाभार्थी नंदलाल, तुलसीदास, राजकुमार और हेमंत कुमार डिडवानिया ने आरती कर ठाकुरजी को अन्नकूट का भोग लगाया। मंदिर सयोजक राधेश्याम सर्राफ, व्यवस्थापक चतुर्भुज सिंधी ने प्रसादी वितरित की। इसी प्रकार वृंदावन बगीची में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ। इस दौरान बालाजी महाराज मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया गया। साथ ही भजनों का आयोजन किया गया। महोत्सव के दौरान अग्रवाल पंचायत अध्यक्ष रामकिशन गर्ग, पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र सिहल, भरत, प्रकाश आजाद, अशोक रंगवाला, जयराम सिंगल और पवन जिंदल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।