विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं आशीर्वाद समारोह आयोजित
विद्यार्थी चरित्रवान बनकर राष्ट्र व समाज की सेवा करें : कृष्णानंद पूरी
नमस्कार नेशन/समदड़ी
कस्बे के शारदा उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर में गुरुवार को वार्षिकोत्सव एवं आशीर्वाद समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम पंचवटी आश्रम के संत कृष्णानंद पूरी के पावन सानिध्य में दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। प्रधानाचार्य दिलीप सैन ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।विद्यालय की छात्रा डिंपल, लुभांशी, रोशनी, रविना, खुशबू, कुसुम, सुरता, नीरू, सोनू , सरिता, मोनिका, कशिश द्वारा आकर्षक और प्रेरणादाई सांस्कृतिक एवं रंगमंचीय प्रस्तुतियां दीं। जिन पर दर्शकों ने खूब तालियां बटोरी। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संत कृष्णानंद पूरी ने कहा कि सृष्टि पर माता पिता और गुरु का स्थान सर्वोपरि है। गुरु का स्थान ईश्वर से बढ़कर है। उन्होने विद्यार्थियों को चरित्रवान बनकर देश और समाज की सेवा करने की बात कही। मुख्य अतिथि शिक्षाविद जेठनाथ गोस्वामी ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहते हुए लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की सीख दी। उन्होंने कहा कि विधार्थी जीवन संन्यासी कि तरह है उसे तप, साधन और संकल्प से ही सिद्धी प्राप्त हो सकती हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष कानाराम बंजारा में कहा कि विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास शिक्षा से ही संभव है। शिक्षा के बिना मनुष्य अधूरा है। विशिष्ट अतिथि राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष महेंद्र माली व अधिवक्ता अशोकसिंह राजपुरोहित ने छात्रों के निरंतर मेहनत करने की प्रेरणा दी। अंत में संस्था के सचिव हरिराम सैन ने आभार जताया। संचालन हिंदी व्याख्याता अरुण व्यास ने किया। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान मांगीलाल सैन, मोहन सैन, तेजाराम सैन, आईदान सिंह, रूपाराम चौधरी, तगाराम भाटी, केश पूरी, प्रवीण गोदारा, स्वरूप सिंह, लता कंडोला, बाबूलाल चौधरी आदि सैकड़ों ग्रामीण जन, भामाशाह व अभिभावक मौजूद थे।