वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह अयोजित, प्रतिभावान हुए पुरस्कृत
नमस्कार नेशन/समदड़ी
क्षेत्र के सिलोर ग्राम पंचायत के अंतर्गत पाबूपुरा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण एवं भामाशाह सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिलोर सरपंच बाबूसिंह राजगुरु, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमरावसिंह चारण, आरपी चंद्रकांत व्यास के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। वही कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति के गानों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य भोमाराम गोयल ने बताया कि यह विद्यालय उच्च प्राथमिक था बाद में उच्च प्राथमिक से उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत हुआ। जिसके तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें बोर्ड परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सिलोर सरपंच बाबूसिंह राजपुरोहित द्वारा विद्यालय विकास के लिए पूरे विद्यालय में इंटरलॉकिंग ईटे और विद्यालय की चारदीवारी को ऊंचा करने सहित विद्यालय में शौचालय निर्माण की घोषणा की गई। जिस पर विद्यालय स्टाफ द्वारा सरपंच और अतिथियों व भामाशाहो का साफा-माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर शिक्षक सुमेर सुखाड़िया, दीपाराम मेगवाल, हेमाराम भील, बीजाराम भील, सोहनसिंह विशनोई सहित विद्यालय स्टाफ और छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे।