राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा एवं गणतंत्र दिवस पर वार्षिक महोत्सव सम्पन्न हुआ
सूरत
श्री रणत भंवर गणेश परिवार एवं समस्त भारत की सूरत ईकाई में भगवान श्री गणेश का गुणगान प्रत्येक महीने निरंतर की जाती है। पिछले तीन वर्षो से 26 जनवरी को यह उत्सव मनाते आ रहे हैं। इस बार भी साल का वार्षिक महोत्सव 26 जनवरी को मनाई गई। इस बार अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं राष्ट्रहित कार्यक्रम के अंतर्गत तृतीय वार्षिक उत्सव मनाई गई। श्री गणेश जी की शोभा यात्रा साढ़े 8 बजे से भव्य निशानों, झाकियों और ढोल नगाड़े की गूंज के साथ सुमधुर भजनों का आनंद लेते हुए स्काई सुप्रिया प्रांगण से निकाली गई।बड़ी संख्या में गणेश भक्तों ने भाग लिया। उसके बाद श्री गणेश जी का कीर्तन दोपहर दो बजे से रात्रि साढ़े 9 बजे तक चली वही समस्त भारत के गणेश परिवार के भजन प्रवाहक मीठे बोल भजनों से सभी का मनमोह लिया।