विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
Spread the love

एकाग्रचित्त होकर अध्ययन करके लक्ष्य की ओर बढ़े : प्रधान राजपुरोहित

नमस्कार नेशन/सिवाना

कस्बे के मायलावास गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को कक्षा बाहरवीं के छात्रों का विदाई समारोह, वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों सहित विद्यालय विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहो का विद्यालय स्टाफ द्वारा साफा एवं माल्यार्पण कर बहुमान किया गया। इस अवसर पर सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित ने विदाई ले रहे सभी छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में सफल होने व एकाग्र चित्त होकर अध्ययन कर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने का शुभ आशीष दिया। साथ ही अपने जीवन में माता-पिता, गुरुजनों एवं बड़े बुजुर्गों का सम्मान करते हुए अपने देश, समाज व राष्ट्र के लिए उपयोगी बनने की सलाह दी। पूर्व प्रधान ओमाराम मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए कई तरह की योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसका फायदा छात्र-छात्राओं को पहुंच रहा है, साथ ही मेघवाल ने विद्यार्थियों से आह्वान किया की वे अपने गुरुजनों से मार्गदर्शन प्राप्त करें और अच्छे अंक प्राप्त कर अपने गुरुजनों व माता-पिता व स्कूल गांव क्षेत्र का नाम रोशन करें। मायलावास सरपंच अशोकसिंह राजपुरोहित ने छात्र छात्राओं को अपने जीवन में सफल होने की शुभकामनाएं दी एवं सोशल मीडिया का सदुपयोग करने, वाहन चलाते समय सावधानी बरतने सहित शिक्षा के साथ- साथ संस्कारों का निवेश कर जीवन में सफल होकर विद्यालय से उम्र भर जुड़ाव रखने की बात कही। इस दरम्यान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। वहीं गत परीक्षा परिणाम में श्रेष्ठ परिणाम देने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप सरपंच गलाराम माली, पुर्व सरपंच भिखी देवी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भगवानाराम माली, वार्डपंच बाबुलाल, भामाशाह पारस माली, जितु माली, नारायण, भबुताराम देवासी, जालमसिंह, समस्त विद्यालय स्टाफ सहित ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन छगनसिंह राजपुरोहित ने किया। पीईईओ हनवंत सिंह भायल ने सभी का आभार प्रकट किया।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!