बच्चों के साथ सेना के जवानों ने मनाया सेना दिवस

बच्चों के साथ सेना के जवानों ने मनाया सेना दिवस
Spread the love

बाड़मेर जिले में तैनात 20 लांसर्स रेजीमेंट ने 15 जनवरी सेना दिवस के अवसर पर सरहदी क्षेत्र के स्कूली बच्चों को मिलिट्री स्टेशन बुलाकर t72 टैंक के संबंध में जानकारी दी साथ ही मकर सक्रांति के अवसर पर सेना के जवानों ने बच्चों के साथ पतंगबाजी भी की।
बाड़मेर मिलिट्री कैंप में रविवार सेना दिवस के अवसर पर सरहदी क्षेत्र के विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को आर्मी कैंप में बुलाकर उन्हें सेना अधिकारियो ने सेना व टैंक की कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी दी।
इस दौरान आर्मी कैंप में आए सरहदी गांवों गडरा रोड़, गागरिया, रामसर के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओ में जबरदस्त उत्साह नजर आया। 20 लांसर्स रेजीमेंट के कैप्टन विनायक चौहान ने बच्चों को t-72 टैंक ऑपरेटिंग, हैंडलिंग व टैंक की मारक क्षमता स्पीड संबंधित जानकारी दी। साथ ही भविष्य में भी ऐसे आयोजन समय-समय पर करने की इच्छा भी जताई।
सेना दिवस के अवसर पर आर्मी कैंप में मकर सक्रांति का अवसर पर पतंगबाजी का भी आयोजन किया गया जिसमें सेना के जवानों ने स्कूली बच्चों के साथ पतंगबाजी की।
स्कूल से आए बच्चों व शिक्षकों के लिए सेना द्वारा नाश्ते व भोजन का भी प्रबंध किया गया था। इस अवसर पर 20 लांसर्स रेजीमेंट के कमान अधिकारी कर्नल अर्जुन सिंह, उपकमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस विरक व आरएम एण्ड हॉनी लेफ्टिनेंट सुजीत सिंह मौजूद रहे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!