सरकारी स्कूल में प्रवेश को लेकर निकाली जागरूकता रैली

सरकारी स्कूल में प्रवेश को लेकर निकाली जागरूकता रैली
Spread the love

समदड़ी

कस्बे के खंडप गांव स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में प्रवेशोत्सव अभियान के अंतर्गत सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति, महात्मा गांधी स्कूल प्रधानाध्यापक दुर्गेश राजपुरोहित, समदड़ी उपप्रधान शैतानसिंह भाटी, पीईईओ कृष्णपाल सिंह नरावत व अभिभावकों ने प्रचार प्रसार के लिए शनिवार को जागरूकता रैली निकाली। रैली में शामिल विधार्थियों ने अधिक से अधिक महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश दिलाने के नारे लगाए। विद्यालय में गांव के बच्चों को जोड़ने की प्रक्रिया की जा रही है। इस पर प्रधानाध्यापक दुर्गेश राजपुरोहित ने बताया कि विद्यालय में नामांकन वृद्धि के लिए शिक्षक घर घर जाकर जनसंपर्क कार्य कर रहे है। अधिक से अधिक बच्चों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम शिक्षा से जोडने के प्रयास किए जा रहे है। शिक्षक घर घर जाकर अभिभावकों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश के लिए जागरूक कर रहे है। इस मौके पर केपी सिंह चारण, शैतानसिंह भाटी, कुपसिंह सोलंकी, जोधसिंह, दीपाराम, मूमल कवर, इंदुबाला, नरेन्द्रसिंह बालावत, राजेशसिंह, सांवलाराम चौधरी, मदनसिंह सहित स्टाफ व प्रबुद्धजन मौजूद थे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!