शैक्षिक भ्रमण से मिलती है कला, संस्कृति व इतिहास की जानकारी- बैनीवाल

शैक्षिक भ्रमण से मिलती है कला, संस्कृति व इतिहास की जानकारी- बैनीवाल
Spread the love

धारासर के विद्यार्थियों का दल शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना

बाड़मेर : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारासर पंचायत समिति चौहटन के विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण दल को धारासर सरपंच प्रतिनिधि माधवसिंह जाखड़ व धारासर पीईईओ मूलाराम बैनिवाल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। पीईईओ मूलाराम बैनिवाल ने बताया कि विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ साथ सहशैक्षिक गतिविधियों के लिए अलग अलग स्थानों का भ्रमण करने से वहाँ की कला व संस्कृति के साथ इतिहास का भी ज्ञान मिलता है। वरिष्ठ अध्यापक बसन्त कुमार जाणी ने बताया कि विद्यालय के 50 विद्यार्थियों का भ्रमण दल, दल प्रभारी व्याख्याता चैनाराम विशनोई, वरिष्ठ अध्यापक धर्मेन्द्र हुडा व अध्यापिका शान्ति खत्री के नेतृत्व में तीन दिन के लिए विभिन्न स्थानों के भ्रमण के लिए रवाना हुआ। भ्रमण दल द्वारा माउण्ट आबू, गुरू शिखर, नक्की झील, देलवाड़ा के जैन मन्दिर, सिरोही, उदयपुर, चितौड़गढ़, हल्दीघाटी, कुंभलगढ़, रणकपुर सहित विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया जायेगा।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि माधवसिंह जाखड़, पीईईओ धारासर मूलाराम बैनिवाल, खेमाराम गोदारा, जगदीश सांई, वरिष्ठ अध्यापक बसन्त कुमार जाणी, व्याख्याता चैनाराम विशनोई, धर्मेन्द्र हुडा, गोरखाराम सांई, ठाकराराम सांई, सोनाराम जाखड़, बाबूलाल सियाग, बाबूलाल हुडा, उमाराम बैनिवाल, नींबाराम गौड़ आदि सहित विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद थे।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!