आचार संहिता लगने से 2 घंटे पहले बाड़मेर विधायक ने बांटे आवंटन पत्र

आचार संहिता लगने से 2 घंटे पहले बाड़मेर विधायक ने बांटे आवंटन पत्र
Spread the love

नमस्कार नेशन/बाड़मेर

विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लगने से पहले विधायक और नेता आनन-फानन में शिलान्यास-लोकार्पण, जमीन आवंटन और पट्टे वितरण करने में जुट गए हैं। बाड़मेर में विधायक मेवाराम जैन ने आचार संहिता से 2 घन्टे पहले सरकार की तरफ से जारी विभिन समाजों को जमीन आवंटन करने की सूचना जारी की। एक साथ बाड़मेर जिले के 36 समाज के जनप्रतिनिधियों को बुलाकर शैक्षणिक संस्थाओं के लिए जमीन आवंटन के लेटर सौंपे। लेकिन, किस समाज को कहां और कौनसे खसरा नंबर पर जमीन दी जाएगी, ये स्पष्ट नहीं हुआ।

 

 

36 समाजों को बांटे सूचना पत्र

 

दरअसल, बीते माह में राजस्थान सरकार ने बाड़मेर जिले के विभिन्न समाजों को शैक्षणिक संस्थाओं के लिए एक-एक बीघा जमीन आवंटन की थी। लेकिन समय कम होने के कारण एक साथ अलग-अलग खसरों पर जमीन को चिन्हित कर लिया गया। अब आचार संहिता से पहले समाजों को जमीन आवंटन करने की सूचना दी गई है। ऐसे में सूचना तो जारी कर दी गई लेकिन यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि किस समाज को कहां पर जमीन दी जाएगी। इसका खसरा नंबर भी स्पष्ट नहीं किया गया है।

 

 

भूमि आवंटन, लेकिन स्पष्ट नहीं कहां मिलेगी

 

विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री ने 36 कौम के समाजों को शैक्षणिक प्रयोजन के लिए जमीन का आवंटन करने की घोषणा की थी। उसके आवंटन सूचना-पत्र 6 अक्टूबर को डिस्पैच कर दिए थे। आज वितरण किए गए हैं। सामुदायिक एवं शैक्षणिक उपयोग के लिए राजस्व ग्राम लंगेरा के खरास संख्या 608/140, राजस्व ग्राम बिदासर के खसरा संख्या 2426/1349, राजस्व ग्राम आदर्श महाबार खसरा संख्या 2250/452, 2251/452 और राजस्व ग्राम गेहूं खसरा संख्या 632/158, 754/158 में से क्षेत्रफल 1500 वर्ग मीटर भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया है। इसमें यह स्पष्ट नहीं है कि किस समाज को कौन से खसरे और गांव में जमीन आवंटित होगी।

संपादक: भवानी सिंह राठौड़ (फूलन)

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Don`t copy text!