धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी का पर्व
मायलावास
सिवाना उपखंड क्षेत्र के मायलावास चौराया पर स्थित खेतेश्वर आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को बसंत पंचमी का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जहां स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अशोकसिंह राजपुरोहित ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। जिसका मुख्य लक्ष्य मां सरस्वती के चरणों में विद्या का वरदान प्राप्त करना है। प्रधानाचार्य रूपाराम बारड़ ने विद्यार्थियों को बताया कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे पवित्र त्योहार है जिसमें सभी अध्यापक व बच्चे मां सरस्वती के चरणों में बैठकर विद्या का वरदान पाने के लिए उनकी पूजा अर्चना करते है। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक अशोकसिंह राजपुरोहित, प्रधानाचार्य रूपाराम बामनिया, हनुमान राम, भटेन्द्र कुमार जोगसन, सुरेंद्रसिंह, खुशबू वैष्णव, खुशबू राजपुरोहित, कृष्ण कुमार, चन्दननाथ, अजाराम, रणजीत सिंह, आमसिंह, पुष्पेंद्र सिंह, यसोदा व्यास, पंकज सिंह, पूजा बालावत सहित समस्त स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।