सावधान! लॉटरी के नाम पर लूट का खेल, कार्यवाही करने में जिम्मेदार फैल
लुभावने ऑफर दिखाकर हो रही लोगों के साथ ठगी
प्रदेश में लॉटरी हैं कानूनन अवैध फिर किसकी सरपरस्ती पर चल रहा यह कारोबार
बालोतरा
जिले में विगत कुछ दिनों से अवैध लॉटरी कारोबार का धंधा खूब फल फूल रहा हैं। युवा वर्ग को कम पैसे में लाटरी का टिकट खरीद जल्दी अमीर बनने व लाटरी खुलने पर विभिन्न वाहनों व धन आदि के लालच दिखाया जाता हैं। लालच में आकर युवा वर्ग अवैध टिकिट खरीद अपनी गाड़ी कमाई गवा रहे है। ग्रामीण क्षेत्र की जनता जानकारी के अभाव में कूपन लेकर लक्की ड्रा संचालकों से ठगी का शिकार हो रही है। इसमे ड्रा के नाम पर गिने चुने लोगों को इनाम देकर इतिश्री कर लक्की ड्रा संचालक जमकर चाँदी कूट रहे है। योजना में भाग लेने हेतु लोगों से 300 रुपए से लेकर 500 रुपए तक टोकन राशि वसूल कर कूपन जारी कर देते है। थोड़े से इनाम के झांसे में आकर बड़ी संख्या में अनलिमिटेड कूपन काटकर लोगों से लाखों रुपए वसूल लिए जाते हैं। मजेदार बात तो यह है कि लक्की ड्रा खोले जाने के दौरान लोगों को धार्मिक स्थल पर एकत्रित कर अतिथियों की मौजूदगी में खोले जाते हैं। इतना ही नहीं इस ड्रा कूपन में लोगों को महंगे मोबाइल, एलईडी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान का भी लालच दिया जाता है जिससे इन योजनाओं को चलाने वालों के हजारों कूपन बेचे जाकर लाखों रुपए वसूल किये जा सके। ड्रा संचालक कूपन बेचकर जितनी धनराशि एकत्रित करते हैं उससे आधी राशि के इनाम बाटकर लोगों को आगे के लिए भी लॉटरी में शामिल होने की जुगत करते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर भी बालोतरा थाना क्षेत्र में लक्की ड्रा योजनाओं का खूब प्रचार हो रहा हैं। सोशल मीडिया का सहारा भी जमकर लिया जा रहा हैं। लॉटरी और कूपन बेचने का यह कारोबार पिछले कई दिनों से आसपास के ग्रामीण इलाकों धड़ल्ले से फल फूल रहा हैं। लेकिन पुलिस और प्रशासन की और से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से अवैध लॉटरी संचालको के हौसले बुलुन्द हैं। लक्की ड्रॉ के इनामों को सोशल मीडिया पर लाइव निकाला जाता है और पूरे कार्यक्रम का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण तक होता हैं।
लूटने की अच्छी तरकीब
दरअसल यह लॉटरी वाले खूब सारे पेम्पलेट व फॉर्म प्रिंट करवाते हैं, पूरी टीम बैठकर मुनाफा निकालती हैं फिर लोगों को कम राशि में ठगने का कार्य शुरू होता हैं। कुछ सालों पहले भी यह कारोबार काफी चला फिर लोगों के साथ ठगी की शिकायत पर राजस्थान में लॉटरी सिस्टम बंद कर दिया गया था। लेकिन अब फिर से भक्ति संध्या के नाम पर यह ठगने का कार्य शुरू कर दिया गया हैं। अगर समय रहते इनके खिलाफ कार्यवाही नही की गई तो कई गरीब लोग इनकी चपेट में आ जाएंगे।
ऐसे करते हैं काम
लॉटरी को लेकर संवाददाता ने पर्चे पर दिए नम्बर पर कॉल किया तब सामने से किसी राज नामक युवक ने बात हुई उसने ज्यादा समय नही गंवाते हुए नाम, पिता व अन्य जानकारी व्हाट्सएप पर भेजने का बोला, रसीद व्हाट्सएप पर ही भेजने की बात कही। इससे ज्यादा जानकारी प्राप्त करनी चाही तब तक सामनेकॉल कट कर दिया।