शासनिक राव सारणेश्वर मंदिर पोसालिया में बही भजन भक्ति सरिता
नमस्कार नेशन/सिरोही
पोसालिया :शासनिक राव सारणेश्वर महादेव मंदिर जोयला रोड पोसालिया में देर रात तक बही भजनों की सरिता में श्रोता जमकर झूमे नाचे ।समाजसेवी गोपालसिंह राव ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति महाशिव रात्रि पर्व पर शासनिक राव समाज पोसालिया ने विशाल भजन संध्या का आयोजन किया ।भजन संध्या में सुप्रसिद्ध ख्याति प्राप्त भजन गायक हनुमान दास वैष्णव ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुति देकर श्रोताओं जमकर झूमाया और नचाया । “मारो नाथ अमली “, “माजीसा रे मंदरिये भजन पर मातृशक्ति ने जमकर नृत्य किया।भजन गायक दास का शिक्षाविद् हम्मीरसिंह राव ,मंगलसिंह राव, नाथूसिंह राव ,जुझारसिंह राव , नरपतसिंह राव ने बहुमान किया ।पुरी रात भजन गायक ने समा बांधे रखा ।कार्यक्रम आयोजन में योगेन्द्रपालसिंह, कमलसिंह ,मालदीपसिंह , शेरसिंह ,युवराजसिंह,कुलदीपसिंह ,किरणसिंह ,नरेन्द्र सिंह यशपालसिंह ,भानुप्रतापसिंह सहित सभी युवाओं का सहयोग रहा।कार्यक्रम का आयोजन महाकाल डिजिटल सूरत के नरेन्द्रसिंह तथा ऋतिकसिंह नरपतसिंह ने किया ।कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि मानसिंह राव , कांतिलाल खण्डेलवाल ,बाबूसिंह राव ,नटवरसिंह देवडा ,गोपालसिंह राव ,दशरथसिंह ,भंवरसिंह भमसा ,महेन्द्रपालसिंह, मंगलसिंह ,मोहब्बतसिंह ,सुरेन्द्रसिंह , छत्तरसिंह ,चंदनसिंह, शैलसिंह ,शेरसिंह ,विक्रमसिंह सहित सभी 36 कौम के भजन श्रोता तथा सोलंकी दत्ताणसा परिवार पोसालिया के सभी परिवारों ने भजनों का आनंद लिया ।कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक गोपालसिंह राव ने किया ।