भामाशाह ने स्मार्ट टीवी भेंट कर राजकीय विद्यालय में बनाया स्मार्ट कक्ष
शिक्षक विश्नोई की पहल ‘आओ अपने नौनिहालों से जुड़े’ का भामाशाह कर रहें हैं बढ़-चढ़कर समर्थन
धोरीमन्ना
उपखण्ड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा में कार्यरत स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने अभिभावकों को विद्यालय से जोङने के लिए एक माध्यम बनाया कि’आओ अपने नौनिहालों से जुड़े’।इस पहल के द्वारा अभिभावकों को भामाशाह बनाकर विद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सहयोग शुरू किया। धीरे-धीरे भामाशाह जुङते गये और विद्यालय का विकास होता गया।इसी को आगे बढ़ाते हुए भामाशाह हिराराम सियोल पाबूबेरा ने 26000 रुपए का सहयोग किया जिससे कक्षा कक्ष को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट टीवी खरीदी गई ताकि बच्चे सरकार द्वारा प्रदत्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम को भी सीख सकें।प्रधानाचार्य अचलाराम सेवदा ने जानकारी दी कि शिक्षक विश्नोई शिक्षण के साथ-साथ विद्यालय में नवाचार के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं जिसके कारण विद्यालय की प्रत्येक मूलभूत आवश्यकता समय पर पूर्ण होती रहती हैं और बच्चों को पढ़ाई में सहयोग मिलता है अब तक तीन कक्षा कक्षों में स्मार्ट टीवी की व्यवस्था भामाशाहों के सहयोग से हो चुकी व जल्दी ही बाकी कक्षाओं में व्यवस्था कराने का प्रयास किया जायेगा। शिक्षक विश्नोई ने बताया कि वर्तमान युग डिजिटल का युग है और इससे विद्यार्थी सहायक सामग्री के रूप में ऑनलाइन पढ सकेंगे।इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए दानदाता ने स्मार्ट टीवी विद्यालय परिवार को सुपुर्द की इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने भामाशाह का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया।