विदाई समारोह में भामाशाहों व प्रतिभाओं को किया सम्मानित
समदड़ी
निकटवर्ती पाबूपुरा कस्बे में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार के आदेशानुसार सूर्य नमस्कार, वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण एवं भामाशाह सम्मान समारोह ग्राम पंचायत सिलोर सरपंच बाबूसिंह राजगुरु, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमराव सिंह चारण, कर्मचारी कल्याण समिति ब्लॉक अध्यक्ष मसराराम भील, पीईईओ श्रवण कुमार, आहरण एवं वितरण अधिकारी ओम प्रकाश मेघवाल, संस्था प्रधान भोमाराम गोयल, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष पाबुराम, समाजसेवी बीजाराम के सानिध्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर किया। संस्कृति कार्यक्रम में नृत्य, नाटक सहित कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। भामाशाह सरदारा राम, कमला लांबा, जयमाला वैष्णव, बीजाराम, हेमाराम का सम्मान किया गया। इस दौरान सरपंच राजगुरु ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को आत्मविश्वास वह कम संसाधन युक्त वातावरण में भी कड़ी मेहनत और लक्ष्यबद्ध रूप से आगे बढ़कर अपने सुनहरे भविष्य की नींव रखते हुए अखंड राष्ट्र के नवनिर्माण में सहभागी बनकर गांव, विद्यालय, समाज व राज्य को गौरवान्वित करने के लिए प्रोत्साहित किया। अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चारण ने विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन करने तथा शिक्षकों अपने कर्तव्य पर खरा उतरने की सीख दी। कर्मचारी कल्याण समिति के ब्लॉक भील ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लक्ष्य निर्धारित करके शिक्षा ग्रहण करने की बात कही। संस्थाप्रधान भोमाराम गोयल ने सभी भामाशाहों व अतिथियों को धन्यवाद दिया तथा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंच संचालन सुमेरमल एवं कमल किशोर ने किया। इस मौके पर सुमेरमल, चिमनाराम बंजारा, कमल किशोर, कपूराराम, विमलेश मीणा, कमला लांबा, ममता चोटिया, जयमाला वैष्णव, नम्रता चारण, कुंदनराम चौधरी, जितेंद्र कुमार सहित अनेक ग्रामीणजन व शिक्षक आदि मौजूद रहे।