भारत कुमार ने की नेत्रदान की घोषणा
बालोतरा:
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत खेड़ में आयोजित शिविर में स्थानीय निवासी भारत कुमार प्रजापत ने नेत्रदान की घोषणा की।
शिविर प्रभारी ने बताया कि बुधवार को खेड़ ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर के दौरान स्थानीय निवासी भारत कुमार पुत्र देवाराम प्रजापत द्वारा नेत्रदान की मृत्युपरांत करने की घोषणा की गई। जिसके लिए शिविर प्रभारी ने धन्यवाद प्रेषित करते हुए बताया कि नेत्रदान महादान है इनके इस प्रयास से किसी के जीवन में एक नई रोशनी आएगी।