भाटी ने किया जनसंपर्क, समर्थकों में दिखा उत्साह
नमस्कार नेशन/शिव
शिव विधानसभा से प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने शिव संकल्प यात्रा के तहत रामसर पंचायत समिति के देरासर, बसरा, जायडु, इंद्रोई, भदरू, सियानी, हाथमा, खारा, गंगाला, खड़ीन, भाचभर, तामलियार, पराडिया, चाडी, चाडार, सेतराऊ और खारिया गांवों में जन संपर्क किया। इस दौरान भाटी के प्रति लोगों में गजब का जोश व उत्साह देखने को मिला। गांव-गांव में समर्थकों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान भाटी ने कहा की अगर शिव की जनता उन पर एक बार विश्वास दिखाती है तो वह छक्के–चौके छोड़ने में कोई कमी नहीं आने देंगे। आज भी भाटी रामसर पंचायत समिति में ही 22 से ज्यादा गांवों में जन संपर्क करेंगे। इस दौरान भाटी रामसर व गागरिया स्टेशन स्तिथ अपने कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे। साथ ही भाटी ने बताया की वह जल्द ही अपना संकल्प पत्र भी जनता के सामने रखेंगे।