भाटी ने संकल्प यात्रा के दौरान किया जन सम्पर्क
नमस्कार नेशन/शिव
शिव विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने शिव संकल्प यात्रा के प्रथम दिन भींयाड, मौखाब के साथ–साथ रामदेरिय में अपनी यात्रा की। इस दौरान भींयाड में उनका भव्य स्वागत किया गया और एक रैली निकाल कर भींयाड के लोगों ने उनकी तरफ अपना समर्थन दिखाया। पोशाक गांव में भील समाज ने रविन्द्र सिंह भाटी के प्रति अपना विश्वास जताया और समर्थन दिया। साथ ही भाटी को उनके चुनाव चिन्ह सेब के सामने तोलकर उस सेब को सबके बीच प्रतीक के तौर पर बांटा गया। साथ ही भाटी ने समस्त समर्थकों को यह विश्वास दिया कि शिव संकल्प पत्र में तय की गई समस्त घोषणाओं को लागू करने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा मौखाब और झाक रामदेरिया के बीच में भी भाटी के प्रति जनता के बीच अच्छा समर्थन देखने को मिला।11 नवंबर को भाटी की शिव संकल्प यात्रा बूढ़ातला से शुरू होगी और चोचरा, आरंग, शिवाजी नगर, कानासर, उंडु होते हुए राजबेरा पहुंचेगी।