जन आर्शीवाद एंव देव दर्शन यात्रा पर रहे भाटी
बालोतरा
शिव विधायक रविंद्रसिंह भाटी वर्तमान में जन आशीर्वाद व देव दर्शन यात्रा पर हैं। शनिवार को भाटी के स्वागत हेतु गांव के बड़े बुर्जुग, युवा शक्ति, मातृशक्ति एंव बहिने पहुंची। जहां भाटी का परम्परा से स्वागत किया। भाटी का ऊंट घोड़े एंव टैक्टरों की रैली निकाली गई। इस दौरान भाटी ने कहा कि युवा शक्ति तो मेरे को पहले से जानती ही है वो मेरे साथ खड़ी है। मैं आप बुर्जुग पितातुल्य एंव मातृशक्ति को मिलने आया हूं, उनका आर्शीवाद लेने आया हूं, आप सब आएं उसके लिए आभार। उन्होंने 04अप्रैल को नामांकन रैली में पंहुचने का आह्वान किया।