विश्व आदिवासी दिवस को लेकर भील विकास समिति की बैठक आयोजित
बालोतरा
जिला मुख्यालय पर रविवार को भील विकास समिति को बैठक जिला अध्यक्ष फूलचंद केपी की अध्यक्षता में रखी है। बैठक में बालोतरा जिले के अलग-अलग ब्लॉक के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाने को लेकर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को कार्यक्रम से पहले बालोतरा के मुख्य मार्गो से रेली कार्यक्रम स्थल तक निकाली जाएगी। बैठक में पुर्व प्रधान चेनाराम मेवा नगर, भील विकास समिति जिला उपाध्यक्ष बाबूराम पचपदरा, वरिष्ठ अध्यापक दीपाराम देवड़ा, पाटोदी सरपंच धर्मेंद्र कुमार, हीरालाल भील उपाध्यक्ष रामदेव रक्तकोष मंडल बालोतरा, ब्लॉक अध्यक्ष विरु राणा, समदड़ी ब्लॉक अध्यक्ष देवाराम सिलोर, बीटीएस उपाध्यक्ष हरीश असोतरा, बीटीएस सिवाना ब्लॉक अध्यक्ष चंपत हिंगलाज, किशन असोतरा, भूराराम, दानाराम सराणा, गिड़ा, समदड़ी पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष घेवरराम मलघट, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजू कोटड़ी, वरिष्ठ अध्यापक जोगाराम वरीया, रामाराम पचपदरा, जोगाराम खाखलाई, श्रवण आसोतरा सहित कई लोग मौजूद थे।