भील समाज ने की डीटीएसए लागू करवाने की मांग को लेकर सीएम के नाम एसडीम को सौंपा ज्ञापन
तमाम भर्तियों में 90 से 50 फीसदी बाह्य अभ्यर्थियों का होता हैं चयन
नमस्कार नेशन/भीनमाल
भील समाज शैक्षणिक शोध एंड विकास संस्थान ने रेगिस्तान जनजाति विशेष क्षेत्र डीटीएसए को लागू करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी पूनम चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि सरकारी और गैर सरकारी भर्तियों में स्थानीय अभ्यर्थियों को वरिष्ठता देने, नॉन टीएसपी की तर्ज पर डीटीएसए से नॉन डीटीएसए से लागू किया जाए ताकि जोधपुर संभाग में निवासरत आदिवासी भील समुदाय जो आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े होने के कारण तमाम सरकारी और गैर सरकारी भर्तियों में विकसित क्षेत्रों के व्याप्त से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पा रहे हैं। पिछले कई सालों से तमाम भर्तियों में करीब 90 से 50 फीसदी पदों पर बाह्य अभ्यर्थियों का चयन हो जाता है। वहीं ज्ञापन में बताया कि कबीलाई भील समुदाय की मांग है तमाम सरकारी और गैर सरकारी भर्तियों में विशेष रिजर्वेशन कर स्थानीय को पर्याप्त प्रतिनिधित्व लिया जाए। ज्ञापन में बताया कि सदियों से विकास की मुख्यधारा से वंचित आदिवासी भील समुदाय सरकारी नौकरी में चयनित हो एवं मुख्यधारा से जुड़ सके इसी को लेकर मुख्यमंत्री से मांग की जा रही है। इस दौरान भील समाज के कई लोग उपस्थित रहे।