हादसे को निमंत्रण दे रहे बड़े बेचने वाले लोग
ओसिया
ओसियां न्यू बस स्टेंड पर काफी बच्चे व युवा सदैव जोधपुर से आने व जाने वाली बसों को देखकर बड़े,पानी की बोतले बेचने के लिए दौड़ लगाने प्रारम्भ कर देते है।कहीं बार यह दौड़ लगाते-लगाते सड़क के बीचों-बीच आ जाते है।
बड़े बेचने वाली दुकानो ने काफी मजदूरों को सड़क पर बड़े बेचने के लिए लगा रखे हैं।
सड़क के बीचों -बीच आने से वाहन चालको को बड़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।
न्यू बस स्टेंड व्यापार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भानुप्रताप शर्मा ने सोमवार को जानकारी में बताया कि भविष्य में यह लड़के बड़े बैचने के लिए सड़क पर इधर उधर ऐसे ही दौड़ते रहे ,तो वाहनों की चपेट में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।