बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा तीन परीक्षाओं के परिणाम घोषित।
बीकानेर
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा तीन परीक्षाओ के परीक्षा परिणाम परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश जोशी द्वारा घोषित किए गए। उप कुलसचिव परीक्षा श्री जय भास्कर ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जारी किए तीन परीक्षा परिणामों के अन्तर्गत बी.टेक. चतुर्थ सेमेस्टर (मैंन/बैक) रीवेल परीक्षा जून-2023, बी.टेक. छठा सेमेस्टर (मैंन/बैक) रीवेल परीक्षा जून-2023,
एम.टेक.चतुर्थ सेमेस्टर (मैंन/बैक) परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मंशानुरूप विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा प्रणाली की सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करते हुए प्रदेश में बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में डिजिटल मूल्यांकन व्यवस्था को लागू किया गया हैं। घोषित परिणाम की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर अजय कुमार शर्मा ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान की और उनकी उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।