ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की मौत
नमस्कार नेशन/बालोतरा
बालोतरा में एक ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा इतना तेज था कि बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर जसोल पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया। घटना सिणली जागीर वजावास रोड़ पर शनिवार सुबह 10 बजे की है। जानकारी के अनुसार वजावास निवासी गणेशाराम उम्र 35 वर्ष पुत्र चैंनाराम देवासी बाइक से मजदूरी के लिए बालोतरा की तरफ जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर जसोल पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।बता दें कि ट्रेलर चालक जिप्सम की खदान में जिप्सम भरने के लिए जा रहा था। इसी दरमियान तेज रफ्तार में होने के कारण हादसा हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले लंबे समय से गांव में अवैध जिप्सम का कारोबार फल फूलता ही जा रहा है। इसके चलते बड़े-बड़े ट्रेलर तेज रफ्तार में लेकर जाते है। जिससे हादसा होने की आशंका रहती है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद जसोल थाना अधिकारी दीप सिंह जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जसोल थाना अधिकारी दीप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। ट्रेलर को जब्त कर जसोल पुलिस थाने में खड़ा करवा दिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बालोतरा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।