सिवाना विधानसभा से भाजपा की ओर से गंगासिंह के नाम पर लग सकती हैं मोहर;आमजन की समस्या को दिल्ली स्तर तक सुलझाने में सक्षम माने जाते हैं गंगासिंह काठाड़ी
नमस्कार नेशन/सिवाना
प्रदेश मे राजनीतिक सरगर्मियां दोनो मुख्य दलो के बीच अपने-अपने स्तर पर जिताऊ उम्मीदवार खोजने में दोनो दल जुटे हुए है। इसी के साथ प्रदेश में भाजपा जहां परिवर्तन को लेकर सक्रिय है। वही कांग्रेस आलाकमान एक बार फिर कांग्रेस को सत्ता मे लाने के अथक प्रयास कर रहा है। इसी बीच विधानसभा सीट सिवाना कि चर्चा जनता के मध्य परिवर्तन कि अटकले तेज हुई है। इसी बीच भाजपा से विगत एक दशक से अधिक समय से गंगासिंह राठौड काठाडी सक्रियता के साथ सुलझे हुए शाँत सरल व सौम्य मिजाज के युवा उधमी व समाज सेवी भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता भाजपा संगठन की मजबूती का लक्ष्य लेकर जनता के बीच में लगातार संपर्क में है। विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर छतीस कौम के बीच अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले राठौड़ के लिए भाजपा कार्यकर्ता अब आचार संहिता लगने के बाद खुलकर पैरवी करते हुए एक साथ कार्यकर्ता सक्रिय होते हुए गंगासिंह का नाम आगे बढा रहे है और प्रत्येक बुथ समिति व पन्ना समिति व शक्ति केंद्र संयोजक व पार्टी के अधिकांश पदाधिकारी राठौड काठाडी का नाम क्षेत्र में सबसे आगे करते नजर आ रहे है जिससे राठौड कि उम्मीदवारी मजबूत नजर आ रही है। पैनल व केंद्रीय सर्वे मे भी राठौड का नाम आगे आ रहा है इससे लगने लगा है कि 21 अक्टूबर तक काठाडी के नाम पर मोहर लग सकती है जो कि पिछली बार भी पार्टी कि सूची मे नाम था व पार्टी ने अगली बार के लिए आश्वासन दिया था इसलिए अबकी बार कार्यकर्ताओ को ज्यादा विश्वास है कि सक्रियता के साथ-साथ पीड़ित मानवता की सेवा में राठौड जुटे हुए हैं।
राठौड़ भाजपा के मजबूत उम्मीदवार
सर्व समाज के लोगों का राठौड के नाम पर पूर्ण विश्वास है व राठौड भी सर्व समाज के हितार्थ हमेशा महत्वपूर्ण योगदान देते आए है। भाजपा कार्यकर्ताओ का कहना है कि राठौड भाजपा संगठन के लिए मजबूती से कार्यरत है व इनका लक्ष्य है कि आम वर्ग की हर समस्या का तुरंत निस्तारण हो। इसलिए लोगों की नजर में राठौड़ भाजपा की ओर से सबसे प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
आमजन की समस्या को दिल्ली स्तर तक सुलझाने में सक्षम
मूलत दिल्ली में व्यापार करने वाले राठौड़ भाजपा के आलाकमान के संपर्क में भी है और क्षेत्र की छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान दिल्ली स्तर तक सुलझाने में सक्षम माने जाते हैं। वहीं लोगों ने परिवर्तन के स्वर भी मुखर किए हैं। इसलिए भाजपा की ओर से फिलहाल राठौड़ की दावेदारी सबसे तेज मानी जा रही हैं।
प्रत्येक कार्यों में सबसे आगे रहते हैं
बता दें कि राठौड़ कोरोना वायरस महामारी के समय भी सर्व समाज के लोगों के साथ कार्यरत नजर आए व मानवता को बचाने के लिए पूरे समय दुख की घड़ी में सभी के साथ नजर आए व किसानों के साथ भी खड़े रहे, हर समय ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर सर्व समाज और गायों कि महामारी लम्पी के समय भी गौमाता कि सेवा के लिए व मातृभूमि कि सेवा मे हमेशा विशेष भागीदारी निभाते आ रहे है।
दशकों से भाजपा के लिए समर्पित सिपाही हैं राठौड़
सिवाना कि जनता एक बार इस समाज सेवक को मौका देना चाहती है और यही बात भाजपा के प्रदेश नेतृत्व व केंद्रीय नेतृत्व के संज्ञान मे है कि राठौड के प्रति क्षेत्र में साकारात्मक माहौल है व जिताऊ उम्मीदवार है व कई संस्थाओं में पदाधिकारी रहते हुए कार्यरत है, भाजपा में बीना दायित्व लिए सक्रिय रूप से कार्यरत है, चुनाव कि दृष्टिकोण से नया चेहरा है व स्वयं को केवल भाजपा का वफादार सिपाही बताते हैं।
टिकट मिलती हैं तो करेंगे तन मन धन से मेहनत
वहीं सिवाना कि जनता व भाजपा कार्यकर्ताओ का कहना है कि राठौड को टिकट अवश्य मिलेगी तो कार्यकर्ता हमेशा से अधिक मेहनत कर भारी मतो से विजय बनाऐगे व यह जीत सिवाना विधान सभा क्षेत्र के ईमानदार व निष्ठावान कार्यकर्ताओ की जीत कहलाएगी व सभी कार्यकर्ता तन मन से एकजुट होकर डबल इंजन कि सरकार के सहभागी बनेगे, भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनने से इस क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य होगे।
बेदाग छवि के व्यक्ति हैं राठौड़
फिलहाल टिकट की घोषणा होनी बाकी है लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओ को विश्वास है कि संगठन अबकी बार नव युवा चेहरे पर ही दाव खेल सकती है। शायद इनके मूल मे समाजसेवी होने के साथ-साथ उनका नाम अभी किसी वाद विवाद में नहीं जुड़ा हुआ है और बेदाग छवी के इंसान है। सर्व समाज मे गहरी पैठ है हर वर्ग के कार्य मे हमेशा तत्पर रहने वाले एक सशक्त व राजनीतिक चेहरा है जिसे सिवाना कि जनता व भाजपा कार्यकर्ता उम्मीदवार के रूप मे देख रही है। कार्यकर्ताओ का कहना है कि संगठन को मजबूती के लिए राठौड के प्रयास बेहतरीन रहे है और आगे भी उनका यह अभियान बिना किसी रुकावट के पूर्ण निष्ठा से साथ करते रहेंगे।